घनसाली. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस राज्यभर में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए विधानसभा वार बैठकें आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री, रुद्रप्रयाग की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जनपद टिहरी गढ़वाल की मेनिफेस्टो कमेटी की प्रभारी सुश्री लक्ष्मी राणा ने विधानसभा क्षेत्र घनसाली में बैठक ली.
जनपद टिहरी गढ़वाल की घोषणा पत्र कमेटी की प्रभारी सुश्री लक्ष्मी राणा का घनसाली पहुंचने पर यहां स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर मेनिफेस्टो कमेटी की प्रभारी सुश्री लक्ष्मी राणा ने टिहरी जनपद के घनसाली के कांग्रेस जनों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर घोषणा पत्र के लिए घनसाली विधानसभा के प्रमुख मुद्दों पर स्थानीय नेताओं से राय मशविरा किया.
घनसाली के स्थानीय नेताओं ने घनसाली विधानसभा को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने, भिलंगना विकासखंड का विभाजन कर बालगंगा अलग विकासखंड बनाने, घनसाली विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना और 100 बेड का अस्पताल बनाए जाने आदि के प्रमुख मुद्दे कांग्रेस के मेनिफेस्टो में शामिल कराने के लिए रखे.
इस बैठक में प्रभारी सुश्री लक्ष्मी राणा के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी जोशी, सूर्य प्रकाश रतूड़ी, पूर्व विधायक भीमलाल आर्य, पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह, दिनेशलाल, मकानलाल, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, प्रदेश सचिव अरुणोदय सिंह नेगी, डॉक्टर प्रकाश, पूरब सिंह पवार, प्रशांत जोशी, जसवीर सिंह नेगी शिवेंद्र रतूड़ी, हरीश रावत, विजय राणा, सुनील बिष्ट, उत्तम रावत, सतपाल मियां, जसवंत गुसाईं, अमर सिंह रावत, आनंद ब्यास, पूर्णानंद कुकरेती, कैलाशी देवी, भजन सिंह भंडारी आदि लोग उपस्थित थे।