टिहरी. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttarakhand Pradesh Congress Committee) के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री करन माहरा (Karan Mahra) जी प्रदेश कांग्रेस की जिम्मेदारी मिलने के बाद आज पहली बार चंबा, नई टिहरी पहुंच कर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष के जनपद आगमन की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा जी आज शनिवार 30 अप्रैल 2022 को कंडीसौड होते हुऐ शाम 4 बजे वीर गबर सिंह चौक चंबा पहुंचेंगे.
सबसे पहले महान योद्धा वीर गबर सिंह जी की दिव्य प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे, फिर अमर शहीद श्री देव सुमन जी के गांव जौल जायेंगे. जहां अमर शहीद सुमन जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे और सुमनजी के परिजनों से भेंटवार्ता कर रात्रि विश्राम यहीं ग्राम जौल में ही करेंगे.
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने प्रदेशाध्यक्ष के टिहरी दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष रविवार 01 मई 2022 को ग्राम जौल से चलकर 10: 30 बजे नई टिहरी पहुंचेंगे. यहां नईं टिहरी में डाइजर शिव मूर्ति पर कांग्रेस जन स्वागत करेंगे. तत्पश्चात उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अमर शहीदों को शहीद स्मारक नई टिहरी में बने स्मारक पर पुष्प अर्पित करने का कार्यक्रम है. जिला कांग्रेस कार्यलय नई टिहरी में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत और होटल बसंत पैलेस में कार्यकर्ता बैठक में पहुंचेंगे. जहां वे प्रेस वार्ता के बाद कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्रचंद रमोला, मुरारीलाल खंडवाल, मुसरफ अली, दर्शनी रावत, सुमना रमोला, कुलदीप पवार, साब सिंह सजवान, देवेन्द्रनौडियाल, शक्ति जोशी, आदि ने दी है. जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि पीसीसी चीफ का यह दौरा कांग्रेस कार्यकर्ताओ में जहां ऊर्जा का संचार करेगा. वहीं भाजपा शासन में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार पर चोट करेगा.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने जिले के सभी कांग्रेस जनों से उक्त कार्यकर्ता बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने की अपेक्षा की है, साथ ही फ्रंट के सभी मा. अध्यक्षगण, ब्लॉक अध्यक्षगण, न्याय पंचायत अध्यक्षगण उक्त बैठक में आवश्यक रुप से उपस्थित रहने को कहा गया है.
काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना
उल्लेखनीय है कि प्रदेश स्तर पर हुए कांग्रेस के मेकओवर के बाद कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी करन माहरा को दी गई है और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस को मजबूत करने उत्तराखंड के गांव गांव पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश भरकर आम जनता की समस्याओं पर मुखर रहने का संदेश दे रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री करन महरा (Karan Mahara) जी ने कल उत्तरकाशी दौरे का भ्रमण किया. और आज सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन किये और बाबा काशी विश्वनाथ जी से उत्तराखंडवासियों की सुख समृदधि के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया.