देहरादून. कांग्रेस ने आज अपने 10 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. कांग्रेस ने आज नरेन्द्र नगर के पूर्व विधायक श्री ओमगोपाल रावत (Om Gopal Rawat) को नरेंद्रनगर से मैदान में उतारा है. ओमगोपाल रावत आज ही भाजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो हुए थे. अपने 10 और प्रत्याशियों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सीट बदल दी गई है.
हरीश रावत अब लालकुंआं से चुनाव लड़ेंगे. पहले रामनगर से प्रत्याशी बनाए गए थे. अब यहां महेद्र पाल चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने डोईवाला से भी अपना प्रत्याशी बदलते हुए अब गौरव चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. ज्वालापुर में भी रविबाहदुर को उतारा गया है. कालाढुंगी से अपना प्रत्याशी बदलते हुए अब महेश शर्मा मैदान में होंगे. चौबटाखांल से केदार नेगी को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गय है. वहीं रणजीत रावत सल्ट से ताल ठोंकेंगे. हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत और रुडकी से यशपाल राना को कांग्रेस से टिकट मिला है.