ऊधमसिंहनगर. आज 26 नवम्बर पूरे जनपद में संविधान दिवस (Constitution Day) के रूप में मनाया गया. जनपद मुख्यालय में कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई.
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु ने कहा कि देश के हर नागरिक के लिए प्रतिवर्ष 26 नवंबर का दिन बेहद खास होता है. इसी दिन देश की संविधान सभा ने मौजूदा संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था. यह संविधान ही है जो हमें आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है.
जिलाधिकारी ने कहा कि जहां संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं, वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य में हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं. उन्होंने बताया कि 26 नवंबर, 1949 को ही देश की संविधान सभा ने संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था. हालांकि इसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था. उन्होंने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करते हुए देश की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान निभा सकते हैं.