घनसाली. जकीय प्राथमिक विद्यालय पंगरियाणा (Government Primary School Pangriana) के भवन निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर ग्राम प्रधान श्रीमती नगीना नेगी ने शिक्षा विभाग, राज्य सरकार, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना सजवाण और क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है.
ग्राम पंचायत पंगरियाणा की प्रधान श्रीमती नगीना नेगी एवं प्रधान प्रतिनिधि श्री जसपाल नेगी ने बताया कि वे प्राथमिक विद्यालय पंगरियाणा की जीर्ण शीर्ण इमारत के नए भवन बनाने के लिए अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही अपने स्तर पर मांग कर रहे थे और अब इस भवन के लिए धनराशि स्वीकृत होने से यहां सुंदर भवन का गुणवत्ता के साथ निर्माण कराया जाएगा.
प्रधान प्रतिनिधि पंगरियाणा श्री जसपाल नेगी ने बताया सभी जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास से हम अपनी ग्राम पंचायत के विकास के कार्य को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं और इसी का परिणाम है कि सालों से जीर्ण शीर्ण हो चुके इस स्कूल को अब जाकर नया भवन मिल रहा है. युवा सामाजिक कार्यकर्ता जसपाल नेगी ने कहा कि यह हमारे क्षेत्र का सौभाग्य है कि हमारे इस कार्यकाल में प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक इसी क्षेत्र से हैं और सांसद से लेकर सरकार तक सभी एक ही विचारधार से जुड़े हैं.
प्रधान प्रतिनिधि नेगी ने बताया कि सभी प्रतिनिधियों की क्षेत्र के विकास के लिए सतत सक्रियता और राज्य सरकार के दूरस्थ गांवों के समग्र विकास के लिए बन रही नीतियों का लाभ क्षेत्र को मिलने लगा है और उम्मीद की जानी चाहिए जो बड़े कार्य अभी बाकी हैं वे भी सभी जनप्रतिनिधियों के इस कार्यकाल में पूरे होकर दोनों पट्टियों के लिए इतिहास कायम करेंगे.
नेगी ने बताया कि क्षेत्र के विधायक श्री शक्तिलाल शाह जी के कार्यकाल में इस गृह क्षेत्र हिंदाव में अनेक योजनाएं धरातल पर साकार हुई हैं, जिनमें हडियाना तल्ला मोटर मार्ग, गनवाडी मोटर मार्ग, चांजी से भौणा मोटर मार्ग, मां जगदी शीला मोटर मार्ग, मथकुड़ी सैंण कालेज का अटल आर्दश कालेज में चयन, धमातोली स्कूल का उच्चीकरण, चांजी ग्राम पंचायत को अटल आदर्श ग्राम जैसे कई उल्लेखनीय कार्य हैं. नेगी ने कहा, पनगरियाणा महरगांव डारसिल मोटर मार्ग को पालाकुराली तक किये जाने को लेकर भी विधायक जी को बताया गया है औऱ इस पर भी ठोस कार्रवाई की उम्मीद बनी हुई है.
नेगी ने कहा कि पंगरियाणा के बेसिक स्कूल के भवन और राजकीय जूनियर स्कूल के उच्चीकरण के लिए अनेक प्रस्ताव ग्राम पंचायत के द्वारा दिए गए हैं और जिस तरह से बेसिक स्कूल के भवन बनने का रास्ता साफ हुआ है उसी तरह से राजकीय जूनियर स्कूल, घंडियालधार पंगरियाणा के उच्चीकरण को लेकर भी ग्राम प्रधान अपने जनप्रतिधिनियों और सरकार से अपेक्षा कर रही हैं.