उत्तराखंड में चुनाव के ऐलान के बाद अब टिकट के दावेदारों में अपनी पार्टी की सूची को लेकर बेसब्री से इंतजार है. इसके लिए सभी पार्टियों के दावेदारों ने अपना टिकट पक्का करने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सूची जारी होने से पहले अधिकांश दावेदारों ने देहरादून दिल्ली में फील्डिंग तेज कर दी है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए छोटी पार्टियों की तरफ से अपने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान शुरू कर दिया गया है, लेकिन राष्ट्रीय दलों कांग्रेस और भाजपा में उम्मीदवारों के ऐलान के मामले में फूंक फूंक कर कदम रखे जा रहे हैं. माना जा रहा है कि मंकर संक्रांति से कांग्रेस और भाजपा में उम्मीदवारों सूची जारी होनी शुरू हो जाएगी.
राज्य की कई सीटों पर जबरदस्त रस्साकशी देखी जा रही है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कई दावेदार इन राष्ट्रीय पार्टियों से अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं और अब टिकट के ऐलान पर टकटकी लगाए बैठे हैं. उत्तराखंड की अधिकांश सीटों पर यही स्थिति है. हालांकि कांग्रेस के मात्र 10 विधायक होने के कारण प्रत्याशी चयन सत्तासीन दल भाजपा के मुकाबले थोड़ा आसान है. लेकिन यहां भी एक सीट पर कई दावेदारों के कारण स्थिति जोरआजमाइश की बनी हुई है.
सत्तारूढ़ भाजपा में एक तरफ सीटिंग विधायकों के टिकट काटने की चुनौती है, वहीं कुछ क्षेत्रों में जिताऊ नए चेहरों को चुनावी अखाड़े में उतारने की मजबूरी है. राज्य की सत्ता के राजनीतिक इतिहास को बदलने के लिए कई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा नए प्रत्याशियों पर भी दांव लगाकर 60 पार का लक्ष्य हासिल करने के फिराक में है, ऐसे में सीटिंग विधायकों की जगह टिकट की आश लगाए अन्य दावेदारों की बांछे खिली हुई हैं.
घनसाली विधानसभा से भी भाजपा में इस बार दो अन्य प्रबल दावेदारों ने ताल ठोंकी है. यहां दावेदारों के अलावा कार्यकर्ताओं और आम लोगों में भी पार्टियों की सूची जारी होने को लेकर उत्सुकता बनी हुई है. माना जा रहा है कि जब सूची में उम्मीदवार का ऐलान होगा, घनसाली सीट पर कुछ उलटफेर देखने को मिल सकता है. दिलचस्प बात यह है कि भाजपा के तीनों दावेदारों द्वारा उन्हें ही टिकट मिलने का दावा किया जा रहा है.
घनसाली विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक श्री शक्तिलाल शाह जी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोहनलाल खण्डेवाल (Sohanlal Khandewal) जी के अलावा दर्शनलाल आर्य जी भाजपा से टिकट के दावेदार हैं. यहां माना जा रहा है कि इस बार अगर पार्टी सीटिंग विधायक के अलावा किसी अन्य विकल्प पर विचार करती है तो इन दो दावेदारों में से किसी एक की लाटरी लगना तय है.
अपने पांच साल के कामों की बदौलत जहां वर्तमान विधायक को फिर मौका मिलने का विश्वास है, वहीं उच्च शिक्षित योग्यता होने, पार्टी संगठन में लंबे समय से कार्य का अनुभव और क्षेत्र व पार्टी संगठन में मजबूत पैठ के चलते सोहनलाल खंडेलवाल को भी टिकट मिलने का पूरा भरोसा है. यहीं से समाजसेवी दर्शनलाल आर्य को उम्मीद है कि कोरोना काल में घनसाली विधानसभा के गांव गांव में की गई लोगों की मदद से मिली लोकप्रियता के चलते पार्टी उनके नाम पर विचार करेगी.
इसी संदर्भ में हमने जनपद टिहरी की सुरक्षित सीट घनसाली विधानसभा से भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे टिहरी जिला उपाध्यक्ष श्री सोहनलाल खण्डेवाल जी से बातचीत की. प्रस्तुत हैं बातचीत के कुछ अंश:-.
क्या आप को टिकट मिल रहा है?
मुझे पूरा विश्वास है कि पार्टी इस बार मुझे ही टिकट देगी. मैंने लंबे समय से पार्टी के लिए समर्पण और निष्ठा के साथ काम किया है और मुझे पूरा भरोसा है कि पार्टी इस बार मुझे घनसाली की देवतुल्य जनता की सेवा करने का मौका देगी.
आपकी पार्टी से और भी दावेदार हैं, ऐसे में आपको यह भरोसा कैसे है कि आपको ही पार्टी मौका देगी?
निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी सबसे लोकप्रिय पार्टी है. पार्टी कार्यकर्ताओं और हमारे नेतृत्व के वर्षों वर्षों की मेहनत से भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का गौरव हासिल हुआ है. आज कई लोगों को अपने धनबल के अहंकार में लगता है कि पार्टी में कल आये और आज टिकट हासिल कर विधायक बन जाएं. लेकिन भाजपा सेवा, संगठन और समर्पण के सिद्धांत वाली पार्टी है, यहां अपने मन की हसरत पूरी करने वालों से ज्यादा जनता की सतत सेवा करने वालों को प्राथमिकता दी जाती है, इसलिए ऐसे लोगों की दावेदारी पार्टी में कोई मायने नहीं रखती. रही बात वर्तमान विधायक जी की, मेरी दावेदारी 2017 में भी थी और तब पार्टी नेतृत्व के आदेश पर मैंने विधायक जी को समर्थन किया और प्रचंड मतों से विजय बनाकर उन्हें मौका दिया.
ऐसा क्या है कि वर्तमान विधायक जी की जगह आप टिकट मांग रहे हैं?
देखिए, क्षेत्र में जनता बदलाव चाहती है और यह बहुत अच्छी बात है कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र की जनता भाजपा के प्रति अटूट विश्वास बनाए हुए है. इस बार जनता चाहती है कि वोट भाजपा को ही देंगे, पर कोई नया चेहरा हो. हमारे विधायक जी ने निश्चित तौर पर कई काम किए हैं, लेकिन पार्टी में अन्य लोगों को भी अवसर मिलना चाहिए.
अगर आपको टिकट मिलता है तो क्या अन्य दावेदार आप को सपोर्ट करेंगे ?
निश्चित तौर पर वर्तमान विधायक जी व अन्य सभी भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता मुझे सपोर्ट करेंगे, हम सभी का उद्देश्य जनभावनाओं के अनुरूप भाजपा को घनसाली सीट से भी जिता कर 60 पार के लक्ष्य को मजबूत करना है.
अगर आपको मौका मिलता है तो क्या काम करेंगे ?
घनसाली विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ ग़ांव आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, सड़कें भले पहुंची हों, लेकिन उनकी हालत खस्ता है. डिजिटल इंडिया के दौर में कई ग़ांव इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिये परेशान हैं. यहां, सिर्फ सड़क, बिजली, पानी तक ही सोचते सोचते हालात पलायन के ही बने हुए हैं. आज घनसाली क्षेत्र के युवाओं का पलायन कैसे रुके, ग़ांव की खेतीबाड़ी, पशु पालन, रोजगार स्वरोजगार से आर्थिक मजबूती के ठोस प्रयास कैसे हों, उन पर कार्य करने की आवश्यकता है. मेरी प्राथमिकता है कि घनसाली से पलायन रुके और स्वास्थ्य और शिक्षा के कारण लोग घर न छोड़ें, उस पर काम हो. बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, घर के नजदीक उच्च शिक्षा, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, कौशल विकास की ट्रेनिंग, युवाओं को रोजगार मिले, अब इस पर काम करना है. सरकारी नौकरी में अवसर के लिए पिछड़ा क्षेत्र घोषित करना आदि प्राथमिकता है.