दिल्ली. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आज के संबोधन पर अब कई समाजसेवियों की भी प्रतिक्रिया आ रही है. आईटी इंजीनियर श्री कुलदीप ने प्रधानमंत्री द्वारा 3 मई तक लाकडाउन बढ़ाने का स्वागत किया है. RWA परशराम इन्कलेब बुरारी, दिल्ली के महासचिव कुलदीप जी ने कहा कि कोरोना से मुक्ति के लिए लाकडाउन जरूरी है.
इसके लिए हमारे जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों को आगे आकर पहल करनी चाहिए. श्री कुलदीप ने कहा कि हर सांसदों और विधायकों को “मेरा बूथ सबसे मजबूत” की तर्ज पर “मेरा बूथ कोरोना मुक्त” का अभियान चलाना चाहिए. कुलदीप ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन के अनुसार प्रत्येक क्षेत्र को 20 अप्रैल तक प्रत्येक क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा और उसका मूल्यांकन किया जाएगा. यदि वह क्षेत्र पूर्ण रूप से कामयाब होता है; तो क्षेत्र में लॉक डाउन खुलने की संभावना प्रबल हो जाएगी. इसलिए समस्त प्रतिनिधियों, निवासियों, RWA और स्वयंसेवी संस्थाओं से निवेदन है कि पूर्ण रूप से सरकार के आदेश का पालन करें.