गोपेश्वर. चमोली जिले के जिला कोविड सेंटर गोपेश्वर में भर्ती 31 कोरोना पाजिटिव में से 15 स्वस्थ्य होने के बाद आज शुक्रवार को उन्हें अपने घरों को भेज दिया गया है. इन सभी को 14 दिन घर पर ही एकांतवास पर रहना होगा. जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. जीवन सिंह चुफाल ने बताया कि जिला कोविड सेंटर में भर्ती 31 कोरोना पाजिटिव में से 15 लोग स्वस्थ्य हो गये हैं. जिन्हें आज घर भेज दिया गया है. जो अब 14 दिन घर पर ही एकांतवास में रहेंगे.
ठीक होकर घर भेजे गये मरीजों में 10 गैरसैण, चार घाट तथा एक थराली का व्यक्ति शामिल हैं. 15 मरीजों के ठीक होने के बाद घर भेजे जाने पर उन्हें व्यापार संघ के अध्यक्ष अनूप पुरोहित ने फूल भेंट कर उनके स्वस्थ और दीर्घायु कामना की. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने ताली बजाकर उन्हें विदा किया. इस मौके पर सीएमएस डा. जीवन सिंह चुफाल, डा. मानस सक्सेना, डा. हिमांशु मिश्रा, फार्मेसिस्ट बीएस भंडारी आदि मौजूद रहे. वहीं भराड़ीसैंण में क्वारीटीन एक ब्यक्ति में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, गैरसैंण ब्लाक का बताया जा रहा है यह ब्यक्ति, अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है.
दूसरी तरफ राज्य में कोरोना आज भी अपने आंकड़े की बढ़ती गति पर सक्रिय है और राज्य में 16 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1215 हो गई है. इससे पहले आज दिन में भी कोरोना के 46 मामले सामने आए थे. राज्य में अब तक 344 कोरोना संक्रमित ठीक चुके हैं.