देहरादून. वैश्विक महामारी कोरोना का कहर भारत में बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हैं. जहां अब तक 16,758 कोराना संक्रमितों की पहचान हुई है. महाराष्ट्र 651 लोग कोरोना के गाल में शमा चुके हैं. जबकि 3094 लोग ठीक होकर कोरोना को परास्त कर चुके हैं.
देश भर की बात करें तो कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की अपडेट के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52 हजार 952 है. इसमें से 1783 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 हजार 267 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस 35 हजार 902 हैं. गुजरात, दिल्ली, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्य कोरोना से मुकाबला कर रहे हैं.
उत्तराखंड में कोरोना कल कोई नया मरीज नहीं आया, लेकिन राज्य में 61 कोरोना मरीज अब तक पाए गए हैं. 21 कोरोना संक्रमितों का राज्य के कोविड केयर सेटरों में इलाज चल रहा है और 39 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं, राज्य में ठीक होने की दर सबसे राहत देने वाली है.