टिहरी. कारोना वायरस को लेकर जहां देश और राज्य सरकारें तमाम सर्तकता बरत रही हैं, वहीं टिहरी जिले में विदेश से आए कई पर्यटक अभी भी घूम रहे हैं. विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां ऐसे पर्यटकों की संख्या लगभग 200 के पार है. इसलिए क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि यहाँ हाल में देश विदेश से आये लोगों की स्क्रीनिंग हो।
बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में टिहरी गढ़वाल में विदेश से लोग आ रहे हैं और फरवरी महीने से अभी तक यहां लगभग 250 से ऊपर भारतीय पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि यहां विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या भी करीब करीब इसी आंकड़े के आस-पास है. इनमें से 212 भारतीय और 134 विदेशियों की ही स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग ने की है. यानी कुल मिलाकर यहां जितनी संख्या में लोग आए हैं उनमें कई देशी विदेशियों की स्क्रीनिंग नहीं हुई है.
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास चल रहे हैं, इस लिहाज से टिहरी में स्वास्थ्य विभाग को और भी सर्तकता बरतनी होगी. जनपद टिहरी में अभी भी लगातार देश विदेश से गांव लौटने वालों का तांता लगा हुआ है और टिहरी जिले में स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए और मुस्तैद होने की जरूरत गांव के लोग भी बता रहे हैं. टिहरी के विदेशों में नौकरी करने वाले जो लोग वापस लौट आए हैं, सभी की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई है. किंतु जिले में भी उन सभी की स्क्रीनिंग की जानी चाहिए थी. बताया जा रहा है कि ऐसे कई लोग अभी भी स्वास्थ्य विभाग की पहुंच से बाहर हैं. क्षेत्र के समाजसेवियों ने देश विदेश से गांव लौटने वालों से स्थानीय प्रशासन व मेडिकल एडवायजरी का पालन करने के सहयोग की अपील की है.