देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना ने आज फिर अपना प्रकोप जारी रखा. आज शाम 7.00 के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज भी राज्य में 66 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं. राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 2791 पर पहुंच गई है. राज्य में कोरोना को परास्त करने वाले लोगों की संख्या 1909 है और 37 लोगों को कोरोना संक्रमण से जान भी खोनी पड़ी है. राज्य में अभी की स्थिति में 827 कोरोना केस एक्टिव हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है.
राज्य में आज सर्वाधिक 29 मामले नैनीताल के लोगों के पाए गए हैं. वहीं 11 लोग अल्मोड़ा के भी कोरोना पोजिटिव आए हैं. बागेश्वर के 7, चमोली 2, चंपावत 1, देहरादून 8, पौड़ी 1, रुप्रप्रयाग 3,टिहरी 2, उत्तरकाशी व ऊधमसिंह नगर से एक एक व्यक्ति में कोविड 19 का संक्रमण मिला है. अब तक टिहरी के 412 लोग संक्रमित हुए हैं. जबकि सबसे ज्यादा देहरादून के 667 लोग कोरोना की चपेट में आए. सबसे कम चंपावत 53 लोग कोरोना से संक्रमित हुए.