मुंबई. देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में ऐलान किया गया गया है कि कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के शव को जलाया जाऐगा. साथ ही ऐसे ऐसे व्यक्ति के अंतिम संस्कार में भी सिर्फ 5 लोगों को जाने की अनुमति होगी. बीएमसी प्रमुख प्रवीण परदेसी ने जानकारी दी कि कोरोना बीमारी से मरने वाला व्यक्ति भले किसी भी जाति धर्म को हो उसे अग्नि में जलाया जाएगा.
देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 1300 के आंकड़े को पार कर गई है, जबकि 38 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देखे जा रहे हैं. अंतिम सरकार किया जाएगा. साथ ही अंतिम संस्कार में पांच लोग से ज्यादा शामिल नहीं हो सकेंगे. 10 मरीजों की मौत के साथ ही यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 220 पहुंच गई है.
If someone insists to bury the body, they will only be permitted if the body is taken out of Mumbai city’s jurisdiction: Praveen Pardeshi, Commissioner of Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra #COVID19 https://t.co/jGPKIiceId
— ANI (@ANI) March 30, 2020