ब्रिटेन. विश्वभर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से लंदन में उत्तराखंड मूल के बीरेन्द्र जीत सिंह रावत की मौत की खबर है. उत्तराखंड के ज़िला- भिकियासैंण, पट्टी मल्ला सल्ट, ग्राम: कोट जयपुर (मौलेखाल) के मूल निवासी बीरेन्द्र जीत सिंह उत्तराखंड वेलफ़ेयर एसोसिएशन (यू.के.) (UWA UK) के पूर्व डायरेक्टर थे. लंदन में उत्तराखंडियों की पहचान और सामाजिक कार्यों के अग्रणी स्तभं के कोरोना के कारण ढह जाने से यहां रह रहे लोगों में शोक की लहर है. लंदन से सामाजिक कार्यकर्ता श्री रामलाल पंचोला ने बताया कि बीरेन्द्र जी ब्रिटेन में, उत्तराखंड समाज के बहुत ही प्रिय एवं परिचित चेहरा थे.
गुजरात से पढ़लिख कर पहुंचे थे ब्रिटेन
स्व. बीरेन्द्र सिंह का जन्म, गांधी जयंती 2 अक्टूबर 1971 को खंभात (गुजरात) में हुआ. बीरेन्द्र सिंह प्राथमिक शिक्षा भी वहीं से हुई. केन्द्रीय विद्यालय (ओएनजीसी, कैम्बे, गुजरात) से प्राथमिक शिक्षा के बाद A R COLLEGE of Pharmacy, Sardar Patel University, Vallabh Vidhya Nagar से फ़ार्मेसी में स्नातक की डिग्री ली. उसके बाद बीरेंद्र 2004 में आगे की शिक्षा के लिये ब्रिटेन चले गये. ब्रिटेन में रहते हुए बीरेन्द्र सिंह जी ने Aston University से फ़ार्मेसी में स्नात्कोत्तर (Master Degree) डिग्री ली एवं Plymouth University से MBA भी किया. ब्रिटेन के अपने शुरुआती संघर्षपूर्ण दिनों से प्रेरणा लेते हुए बीरेन्द्र जी ने यहां आए सभी लोगों की सेवा में हमेशा आगे बढ़कर भूमिका निभाई.
1996 में श्रीमती भावना रावत से हुआ विवाह
बीरेन्द्र सिंह एक सीनियर फार्मेसिस्ट के रूप में लंदन में कार्यरत थे. बीरेन्द्र जी अपने कार्य को कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण भाव से करते थे। फार्मेसिस्ट होने के कारण बीरेन्द्र भी कोरोना के संक्रमण में आ गए और परिवार व समाज को छोड़ कर असमय काल के गाल में समा गए. बीरेन्द्र जी के पिता- जीत सिंह रावत जी, माता -श्रीमती बसंती देवी जी, बड़ौदा (गुजरात) में रहते हैं. बीरेन्द्र का विवाह 1996 में श्रीमती भावना रावत (M.Sc. BEd, PGDM) के साथ गुजरात में हुआ. भावना जी स्वयं एक शिक्षका हैं. मृदुभाषी होने के साथ-साथ, भावना जी उच्च संस्कारों एवं धार्मिक प्रवृत्ति वाली महिला हैं. बीरेन्द्र जी एवं भावना जी की दो सन्तान हैं बेटा ऋषभ रावत एवं बेटी जयांशी रावत.
विदेश की भूमि पर, उत्तराखंड समाज को संगठित एवं UWA(UK) की विश्व पटल पर एक पहचान बनाने में बीरेन्द्र जी ने अहम भूमिका निभाई। बीरेंद्र जी को व्यक्तित्व बहुत ही मिलनसार, उदार ह्रदय वाला था.
बीरेन्द्र जी के असमय निधन से दुख उनके परिवार के साथ साथ, बिर्टेन में रहने वाले सभी उत्तराखंडियों को है. अपने समाज को एवं अपनी संस्कृति को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाले UWA(UK) के कर्मठ, उदार एवं हँसमुख प्रवृति वाले व्यक्तित्व के धनी श्री बीरेन्द्र जीत सिंह रावत जी को, समस्त उत्तराखंड समाज भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है.