नई टिहरी. कल कोरोना से सुरक्षा एवं बचाव हेतु किये जा रहे कार्यो को लेकर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा की।
देश-विदेश से कोरोना के डेल्टा वैरियंट (corona delta variant) को लेकर जिला प्रशासन सतर्क दृष्टि बनाये हुए है। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य राज्यो से जनपद में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का चेक पोस्ट पर स्क्रिनग व सैंपलिंग सुनिश्चित की जाए। इसके उपरांत संबंधित व्यक्ति को विलेज कोरेन्टीन किया जाए। स्पष्ट किया कि बाहर से आने वाले व्यक्ति को कोरेन्टीन के नियमो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित क्या जाए।
इसके अलावा उन्होंने कोरोना संक्रमिति व्यक्तियों से तहसील स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम से निरंतर संपर्क किया जाने के निर्देश संबंधित उप-जिलाधिकारियो को दिए हैं। कहा कि कोरोना को लेकर स्थिति भले ही काबू में क्यों न हो लेकिन किसी भी स्थिति में एक छोटी सी लापरवाही कोरोना के प्रसार को बढ़ावा दे सकती है।
कोविड सैंपलिंग को लेकर प्रभारी चिकित्सधिकारी चम्बा डॉ. पुखराज ने बताया कि विकासखंड चम्बा के अंतर्गत किसी भी गांव के ग्रामवासी सैंपल देने को तैयार नहीं है। विगत कई दिनों से बैठकों में इस प्रकार के जवाब से जिलाधिकारी ने गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई। कहा चम्बा के अलावा अन्य विकासखंडों से ग्रामीण स्तर पर समलिंग के कार्यो में कठिनाई संबंधी को शिकायत नही आ रही है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि वे ग्राम स्तर पर सैपलिंग हेतु साप्ताहिक रूप से रोस्टर तैयार करते हुए उप-जिलाधिकारी से शेड्यूल साझा करते हुए सैम्पलिंग के निर्धारित दैनिक लक्ष्य को पूरा करें।
बैठक में सीडीओ नमामी बंसल, सभी उपजिलाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी प्रभारी चिकित्सधिकारी उपास्थित थे।