कोटद्वार. कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार के प्रयायों के साथ ही समाज का हर तबका अपने योगदान के लिए आगे आ रहा है. जहां सामाजिक संस्थाएं गरीबों की मदद के लिए दिन रात सेवा में जुटी हैं, वहीं सैन्य बाहुल प्रदेश उत्तराखंड के कई पूर्व सैनिकों ने भी कोरोना फाइटर्स बनकर इस महामारी में सेवा करने की ठानी है.
कोटद्वार में 20 पूर्व सैनिक कोरोना फाइटर्स के रूप में सेवा देने के लिए आगे आए हैं. यह पूर्व सैनिक कोरोना फाइटर्स के रूप में भीड़भाड़ के स्थलों पर सोशल डिस्टेंस आदि बनाने के कार्य में स्थानीय प्रशासन की मदद करेंगे. कोरोना फाइटर्स की टीम में तैनात 20 पूर्व सैनिक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों, बैंकों, एटीएम और सब्जी की दुकानों के बाहर तैनात रहकर लोगों की मदद करेंगे. यह कोरोना फाइटर्स कल कोटद्वार कोतवाली में एक अलग ड्रेस में स्थितियों से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास की सूरत में दिखे, जिन्हें कोटद्वार कोतवाल ने जरूरी दिशा निर्देश दिए. यह कोरोना फाइटर्स सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक सार्वजनिक स्थलों पर तैनात रहेंगे.