देहरादून. उत्तराखंड में ठंड के साथ कोरोना भी अपनी गति बनाए हुए है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी कि आज राज्य में आज 491 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 76275 तक पहुंचा है. प्रदेश में अभी तक 69271 मरीज हो टीक चुके हैं. प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 4967 एक्टिव केस हैं, जिनका राज्य के अलग अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है.
राज्य में 1263 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जान भी इस महामारी से गई है.
आज की रिपोर्ट के जिलेवार आंकड़ों को देखें तो सबसे ज्यादा मरीज देहरादून 179 मिले हैं. उसके बाद नैनीताल से भी 76 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि हरिद्वार से 52 लोग इस संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं. इसके साथ ही चमोली 42, अल्मोड़ा 25, पौड़ी 24, टिहरी 23, बागेश्वर 18, यूएसनगर 16, उत्तराकाशी 13, चंपावत 09, रुद्रप्रयाग 08 व पिथौरागढ़ के 06 लोगों के सैंपल में कोरोना मिला है.