देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना के आज और 32 नए मरीज मिले हैं. आज के 32 मामलों में नैनीताल 14, देहरादून के 9, टिहरी गढ़वाल के 4, रुद्रप्रयाग के 1, चमोली 2 और चंपावत का एक व्यक्ति (एक प्राइवेट लैब) कोरोना पोजिटिव मिला है. राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने वालों का आंकड़ा 2832 हो गया है.
राज्य में 2018 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और उत्तराखंड में ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 71.48 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना से 38 लोगों को जान गंवानी पड़ी है, जबकि अब कुल एक्टिव केस राज्य में 749 हैं. राज्य सरकार कोविड-19 से निपटने और संक्रमण के फैलाव को रोकने में कामयाब हुई है और संस्थागत क्वारंटीन की व्यवस्था आदि से पहाड़ के सुदूर गांवों में पहुंचने से पहले ही कोरोना को रोका गया है. लेकिन राज्य में अभी भी कोरोना टेस्टिंग की गति बढ़ाने की आवश्यकता है और जितनी जल्दी लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आएगी सरकार का संस्थागत क्वारंटीन का व्यय कम होगा.