देहरादून. देहरादून के दून अस्पताल में कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज पाया गया, जिसके चलते स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. अब उत्तराखंड कोरोना मरीजों की स संख्या होगी 4 हो गई है. वहीं कोरोना से निपटने के इंतजामों की समीक्षा के लिए
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को अपने आवास में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की.
मुख्यमंत्री ने बैठक में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में फीडबैक लेते हुए आगे की तैयारियों पर चर्चा की. बैठक के उपरान्त मीडिया के साथ अनौपचारिक वार्ता में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि आमजन से लाकडाउन में अपनी सहभागिता निभाए. उन्होंने सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा कि इटली जैसे देश ने घुटने टेक दिए हैं. हमें उनसे सबक लेने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अभी हम इससे बचे हुए हैं और हम ऐसी दिशा-निर्देशों का पालन कर के हम ऐसी स्थिति आने से बच सकते हैं. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जो लोग लाक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, आवश्यकता पड़ने पर सख्ती भी की जाएगी. इसके लिए ढांचा तैयार करते हुए लोवर लेवल तक इसके लिए टास्क फोर्स का गठन करके इसे नियंत्रित किया जाएगा.
ऋषिकेश से बीमार ऑस्ट्रेलियाई महिला अचानक गायब
इसके साथ ही एक बीमार ऑस्ट्रेलियाई महिला के अचानक हुई गायब होने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि एक महिला के घर में रह रही यह विदेशी महिला अचानक गायब हो गई गायब. महिला के गायब होने से स्वास्थ्य विभाग में भी खलबली है. यह विदेशी महिला एक महीने से यहां रह रही तपोवन में रह रही. महिला काफी समय से सर्दी जुकाम व बुखार से थी पीड़ित. मकान मालकिन ने मुनिकीरेती थाना में विदेशी महिला के गुमशुदा होने की सूचना दी है.