रामनगर। कोरोना वायरस के चलते कॉर्बेट पार्क बन्द रखने का फैसला किया गया है। कार्बेट पार्क 17 मार्च से पूरी तरह बन्द किया जायेग। पार्क में नाइट स्टे के लिए 18 मार्च से कोई अनुमति नहीं होगी। यहां कोरोना की रोकथाम के लिये सरकार ने यह फैसला लिया है। पर्यटक 17 मार्च तक ही डे सफारी का आनंद ले पाएंगे।
आदेश में कहा है कि राष्ट्रीय पार्कों, वन्यजीव अभयारण्यों, चिड़ियाघरों और बाघ रिजर्वों में पर्यटन गतिविधियों को 17 मार्च से 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि इस दौरान इन जगहों पर फिल्म पिक्चराइजेशन (फिल्मों की शूटिंग) और शोध गतिविधियों पर भी रोक रहेगी. उक्त अवधि में यह प्रतिबंध राजाजी टाइगर रिजर्व, कार्बेट टाइगर रिजर्व, गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क, बिनोग और बिंसर वन्य जीव अभयारण्यों पर लागू होगा. कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि आदेश के कारण रद्द होने वाली सभी बुकिंग की राशि वापस कर दी जाएगी.
कोरोना वायरस (Corona Virus) से निपटने में केंद्र और राज्य सरकारें लगी हुई हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस के 127 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां कम से कम 39 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
मुंबई में घर से भी कर सकेंगे काम
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने कमर कस ली है. BMC ने एक एडवायजरी जारी कर लोगों से अनावश्यक घर से न निकलने और पब्लिक प्लेसेज पर न जाने की सलाह दी है.
एडवायजरी में प्राइवेट कंपनियों को अपने ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा देने का निर्देश दिया गया है. BMC ने कहा है कि भारत सरकार ने 50% कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है. इस आदेश का पालन नहीं करने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
देश में मरने वालों का आंकड़ा 3 हुआ
- देश में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हो गई है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कस्तूरबा हॉस्टिपल में मंगलवार को 64 वर्षीय बुजुर्ग ने जान गंवा दी. इससे पहले दो लोगों की मौत हो चुकी है.
- कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र और गोवा बॉर्डर पर चेक पोस्ट लगाए गए है. यह चेक पोस्ट बेलागावी में लगाया गया है. दोनों ओर से आने जाने लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
- भारत में कोरोना वायरस से अभी 127 मरीज संक्रमित बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को महाराष्ट्र में 5 नए मामले सामने आए हैं.
- यह सभी नागरिक विदेशी हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में संख्या बढ़कर 44 हो गई और देश भर में कोरोना के विदेशी मरीजों की संख्या 36 हो चुकी है