मुंबई. महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम श्री भगतसिंह कोश्यारी ने दीपावली से पूर्व राजभवन के उत्तराखंड व नवी मुंबई की सामाजिक सख्शियतों का सम्मान किया. इस अवसर पर कोरोना के दौरान अपने अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मानित किया गया.
राज्यपाल महामहिम श्री भगतसिंह कोश्यारी ने श्रीमती डॉ. चंद्रा बोरा जी समाजसेवी, श्रीमती प्रेमा भोपी समाजसेवी, प्रो. सगुन गौर युवा समाजसेवी, श्री आर. के. दिवाकर जी राष्ट्रीय महामंत्री नमोमोर्चा, भोपी जी पूर्व सभापति पनेवल, महानगरपालिका नगरसेवक पनवेल, श्री जगजीवन कन्याल जी उत्तराखंड के समाजसेवी व उत्तराखंड के खोज के नायक, डा. संजय भोसले समाजसेवी व बिल्डर, श्री संन्तोष शर्मा समाजसेवी, श्री सुशील कुमार जोशी (प्रदेश संगठन मंत्री नमोमोर्चा उत्तर भारतीय महाराष्ट्र, समाजसेवी उत्तरांचल बन्धु मण्डल संस्थापक, कार्यकारी अध्यक्ष कौथिग फाउंडेशन मुम्बई), अमित अग्रवाल समाजसेवी अग्रवाल समाज, श्री अभिषेक भोंपी, श्री प्रवीण जोशी युवा समाजसेवी व श्री नवीन भट्ट प्रदेश प्रवक्ता नमो मोर्चा महाराष्ट्र को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. बतादें कि कौथिग फाउंडेशन मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुशील कुमार जोशी व उनकी टीम ने कोरोना के दौरान लगातार लोगों की मदद का नया कीर्तिमान स्थापित किया है और इस दौरान राज्यपाल जी के संज्ञान में अनेक राज्यों के फंसे लोगों की पीड़ा पहुंचाकर श्रमिक ट्रेन आदि चलवाने की मांग की थी, जिसके फलस्वरूप बड़ी संख्या में लोगों का गांव आना सुनिश्चत हो सका. इस दौरान श्री सुशील कुमार जोशी जी ने राज्यपाल जी का आभार व्यक्त किया है और दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं.