(राज रावत जी की रिपोर्ट)
घनसाली. घनसाली विधानसभा के मंगलेश्वर महादेव मेगाधार में जन सेवा सम्मान समारोह समिति के तत्वावधान में समाजसेवी दर्शनलाल आर्य ने पट्टी ग्यारहगांव की 17 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों, वार्ड सदस्यों आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, भोजन माताओं, ग्राम प्रहरियों, राशन डीलरों, लोक कलाकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों सहित स्वास्थ्य टीम को शाल व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि व्यापार मण्डल अध्यक्ष घनसाली डॉ. नरेंद्र डंगवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता तेजराम सेमवाल, पूर्व प्रधानाचार्य केदार दत्त डंगवाल, विजय प्रकाश डंगवाल, प्रधानाचार्य मोती राम कंस्वाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रताप सिंह सजवाण, मित्रा नंद नैथानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाजसेवी दर्शनलाल आर्य के कार्यो की सराहना की.
यहां बड़ी संख्या में आए लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बसुमति घनाता ने भाजपा नेता समाजसेवी दर्शनलाल आर्य की पहल व उनके समाजसेवी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हर पट्टी में ग्राम स्तरीय कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करना ऐतिहासिक पहल है.
सम्मान समारोह में क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी प्रसाद जोशी, प्रधान शिव सिंह चामियाल, अनिता देवी, शीतल देवी, प्रकाश जोगी, सुंदर लाल सेमवाल, कविता देवी, सरोप सिंह भंडारी, गजेंद्र सिंह भंडारी, प्रेमराम डंगवाल, विक्रम चंद रमोला, आलम सिंह, मंगल जखी, तुंगेश्वर डंगवाल, कर्ण सिंह घनाता, सरोप सिंह मेहरा, दिनेश नेगी, नागचंद नेगी, बुद्धि सिंह मेहरा, जन सेवा समारोह समिति के सुरजन सिंह राणा, विक्रम घनाता, राजेंद्र थपलियाल, मनबर रावत, महिपाल गुसाईं, जगदीश सेमवाल, कमल सिंह भंडारी, श्रीमती सुमित्रा देवी, श्रीमती सुनीता देवी, रमेश भंडारी, विजय राम भट्ट, भीम सिंह रावत, सुरेंद्र भट्ट, पुरषोत्तम कैरवान मंदिर रावल, एकेश्वर डंगवाल, पंचम राणा, महादेव भंडारी, दरम्यान सिंह राणा, दिनेश नैथानी, पुरषोत्तम आर्य, लोकनंद डंगवाल, द्वारिका कंस्वाल, जगदंबा कंस्वाल, सोकर सिंह रावत, गणेश बडोनी, पंडित गौरव डंगवाल, मुरलीधर कंस्वाल, स्वास्थ्य टीम डॉ. राकेश अग्रवाल, डॉ. शालिनी पंवार, शिवानी डंगवाल, एएनएम रीना त्रीकुटिया, फार्मासिस्ट अभिदीप चमोली, वीरेंद्र डंगवाल, राज्य सरकार से सम्मानित मंजु भंडारी, सहित अनेक लोगों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उत्तराखंड के लोकप्रिय समाचार पोर्टल यूके खबर के प्रतिनिधि के तौर पर राज रावत जी का भी सम्मान किया गया. शिव सिंह चामियाल की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. दाताराम कैरवान ने किया.