ऊधमसिंहनगर. सोमवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सितारगंज में किसान सहकारी चीनी मिल्स लि. (Sitarganj Kisan Sahakari Sugar Mills Ltd.) के पेराई सत्र का विधिवत पूजा, पटला पूजन व कनवेयर में गन्ना डालकर शुभारम्भ किया.
इस अवसर पर उन्होंने गन्ना किसानों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने गन्ने की अगेती प्रजाति का मूल्य ₹355 प्रति कुन्तल व सामान्य प्रजाति का मूल्य ₹345 प्रति कुन्तल किए जाने तथा बंगाली समुदाय के नमो शुद्र के कारपस फंड तथा संत केसर सिंह छात्रवृति के कारपस फंड को ₹2 करोड से बढाकर ₹4 करोड किए जाने की घोषणा की और उन्होंने कहा कि भविष्य में इस चीनी मिल से बिजली व एथेनॉल का उत्पादन भी किया जाएगा.
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार हमेशा किसानों को आधुनिक व सम्पन्न बनाये जाने हेतु कार्यरत है. हम हमेशा किसानों के साथ थे और भविष्य में भी किसानों के साथ खड़े रहेंगे.