उना. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Shri Narendra Modi) ने आज हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व रेलवे के कई अधिकारी मौजमर रहे.
हिमाचल के लिए गौरवमयी क्षण
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने ऊना से देश की चौथी वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।#HimachalWithDoubleEngine pic.twitter.com/nDuIB8Fype
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) October 13, 2022
नई वंदे भारत एक्सप्रेस उना से नई दिल्ली के लिए चलने वाली यह देश में शुरू की जाने वाली चौथी वंदे भारत ट्रेन है और पहले की तुलना में एक उन्नत संस्करण है, जो बहुत हल्का है और कम अवधि में उच्च गति तक पहुंचने में सक्षम है. यह महज 52 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. ट्रेन की शुरुआत से हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा मिलने और यात्रा का एक आरामदायक और तेज तरीका प्रदान करने में मदद मिलेगी.
इसके अलावा प्रधानमंत्री आज आईआईआईटी, बल्क ड्रग पार्क, चंबा में दो पनबिजली परियोजनाएं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई)-III आदि अनेक योजनाओं की सौगात हिमाचल प्रदेश को दे रहे हैं.