देहरादून. हल्द्वानी में 3 जमातियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बीच आज फिर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री आवास पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया. बैठक में राज्य में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों व तैयारियों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री राज्य के हालात पर नजर बनाए हुए हैं और रोज जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं.
Dehradun: Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat today held a meeting with senior administration officers over the COVID19 situation in the state. pic.twitter.com/JXhhcKT6B8
— ANI (@ANI) April 4, 2020
आज की यह बैठक और भी महत्वपूर्ण थी, जब 3 जमातियों के उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के पोजिटिव आने की सूचना है. हल्द्वानी में 3 जमातियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए वार्ड को सील किया गया गया है. केवल डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को ही भेजने की अनुमति दी गई है.