देहरादून. उत्तराखंड में COVID19 के आज 4 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, उत्तराखंड के मुताबिक आज 4 और कोरोना संक्रमितों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 26 हो गई है. 4 व्यक्तियों का इलाज किया जा चुका है और उन्हें छुट्टी दे दी गई. राज्य में आज तक 15217 लोगों को विभिन्न स्थानों पर संस्थागत या होम क्वारंटाइन किया गया है. जबकि 184 लोग अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में रखे गए हैं.
4 new #COVID19 positive cases reported in Uttarakhand today, taking the total number of positive cases in the state to 26. 4 persons have been treated and discharged till date: Directorate of Health Services, Uttarakhand pic.twitter.com/mRP3ivXZHL
— ANI (@ANI) April 5, 2020
वहीं महाराष्ट्र में में आज राज्य भर में 113 कोरोना पोजिटिव मामलों के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोनो वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 748 हो गई, बीमारी से उबरने के बाद अब तक 56 लोगों की छुट्टी कर दी गई है.
Total number of #Coronavirus positive cases in Maharashtra rises to 748 after 113 positive cases reported in the state today so far, 56 people have been discharged after recovering from the disease: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/VJlicneEcW
— ANI (@ANI) April 5, 2020
दिल्ली में रिपोर्ट किए गए 58 नए लोगों को कोरोनो वायरस पॉजिटिव पाया गया है. इनमें से 19 लोगों ने तब्लीगी जमात कार्यक्रम में भाग लिया था. 3 का अंतरराष्ट्रीय यात्रा का इतिहास रहा है.
Out of the 58 new #Coronavirus positive cases reported in Delhi today, 19 had attended Tablighi Jamaat event and 3 have a history of international travel. https://t.co/xzERECjGnR
— ANI (@ANI) April 5, 2020