देहरादून. उत्तराखंड में आज के हेल्थ बुलेटिन में 37 नए कोरोना मामले मिले हैं. इस आज के आंकड़े के साथ राज्य में अब तक कुल संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 3161 पर पहुंच गई है. सरकार व डाक्टर्स नर्स के प्रयासों से राज्य में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का प्रमाण बेहतरीन रहा और 2586 मरीज कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं. अब राज्य में मात्र 505 केस ही एक्टिव हैं.
इस संक्रमण ने राज्य के 42 लोगों की जान भी ली, किंतु अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड ने रिकवरी रेट को यानी ठीक होने की दर को 81.81 % तक हासिल किया. आज की रिपोर्ट में ऊधमसिंह नगर में सर्वाधिक 19 लोग पोजिटिव मिले, जबकि हरिद्वार 5, नैनीताल 4, अल्मोड़ा 3, देहरादून 2, पौड़ी गढ़वाल से 1 व्यक्ति के सैंपल में कोविड 19 का संक्रमण मिला है. टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग में आज भी कोई नया मामला नहीं मिला है और यह दोनों जिले आज की स्थिति में कोरोना मुक्त हो गया है.