देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी (Tirath Singh Rawat) के निर्देशों के बाद प्रदेश के विधायकगण अपनी विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ रुपये तक के कोविड संबंधी काम विधायक निधि से करा सकेंगे।
शासकीय प्रवक्ता श्री सुबोध उनियाल जी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने दूरस्थ क्षेत्र की जनता के हित मे कोविड से निपटने के लिये यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि दुरस्थ क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में भी आईसीयू आदि कोविड केयर के प्रबंध विधायक निधि से किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके जरिए प्रदेश के दूरस्थ इलाक़ों में भी कोविड से जंग जीतने में मदद मिलेगी।
बतादें कि राज्य सरकार कोविड से निपटने निरंतर कार्य कर रही है, लेकिन सरकार का दुरस्थ क्षेत्रों में सुविधाओं को बढ़ाने यह निर्णय विधायकों की सक्रियता पर निर्भर करेगा। बताते चलें कि कई दूरस्थ क्षेत्रों में जो विधायक विधायक निधि का मतलब सिर्फ टेंट कुर्सी बांटने तक समझते हों, यहां तक कि अपने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 4 साल के कार्यकाल में 1 अल्ट्रासाउंड मशीन तक नहीं लगा पाए हों, वह कोविड से निपटने सरकार की उम्मीद पर कितने खरे उतरेंगे, देखना दिलचस्प होगा।