ऋषिकेश. कोरोना के मरीजों को कोविड टेस्ट रिपोर्ट पाने के लिए अब लम्बा इन्तजार नहीं करना पडे़गा. एम्स ऋषिकेश में कोविड सैम्पलों की जांच के लिए नई आरएनए एक्सट्रेक्शन मशीन इन्स्टाल की जा चुकी है. इस सुविधा से अब मरीजों को उसी दिन जांच रिपोर्ट मिलने लगी है. टेस्टिंग मशीन की क्षमता कम होने के कारण कोविड सैम्पलों की जांच रिपोर्ट अभी तक विलम्ब से मिला करती थी.
स्थिति यह थी कि कुछ दिन पहले तक एम्स ऋषिकेश में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से भेजे गए सैकड़ों सैम्पल लम्बित थे. लेकिन अब सैम्पलों की टेस्टिंग में दोगुनी वृद्धि हो गयी है. बतादें कि अभी हाल ही में एम्स ऋषिकेश में कोविड जांच हेतु एक नयी एक्सट्रेक्शन मशीन स्थापित की गयी है. इससे एम्स में अब 400 सैम्पलों की जांच प्रतिदिन होने लगी है.
अस्पताल प्रशासन के मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि अगले 20 दिनों बाद सैम्पलों की संख्या 400 से बढ़ाकर 600 तक कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि एम्स में पहले एक ही मशीन थी और इसकी क्षमता कम होने के कारण राज्य के अन्य क्षेत्रों से प्राप्त होने वाली सैम्पलों की रिपोर्ट लम्बित रहा करती थी. लेकिन अब रिपोर्टें लम्बित नहीं रहेंगी और इसका लाभ राज्य को भी मिलेगा . यही नहीं, भर्ती होने वाले कोविड पेशेन्ट की रिपोर्ट भी उसी दिन प्राप्त हो जाएगी.