टिहरी। इन दिनों टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल (Tehri Special Area Tourism Development Authority, Tehri Garhwal) द्वारा टिहरी झील में क्रूज बोट (cruise boat) के संचालन के लिए सफल आवेदकों को साक्षात्कार/प्रस्तुतिकरण (प्रजेंटेशन) के लिए भेजा गया बुलाया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है। इस पत्र के मुताबिक, आवेदकों को 28 अगस्त 2024 को सांय 3.30 बजे जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के सम्मुख प्रजेंटेशन के लिए उपस्थित होना है।
बता दें कि राज्य के अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन की शर्तों के मुताबिक 6 लोगों के आवेदन क्रूज वोट संचालन के लिए सफल पाए गए हैं, जिनमें श्री रघुवीर सिंह सजवाण-फलेंडा टिहरी गढ़वाल, रामलाल कोठारी-बौराड़ी नई टिहरी, सुयेश रावत पुत्र सतपाल महाराज- देहरादून, आयुश पंवार तिवाड़गांव-टिहरी, मैसर्स स्वास्तिक होलीडेज- देहरादून और कार्निवल हॉस्पिलिटी कौलागढ़ देहरादून हैं। इन 6 लोगों को अपना प्रस्तुतिकरण देने के लिए 28 अगस्त 2024 को बुलाया गया है। इस बुलाया पत्र के जारी होते ही उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। यह इसलिए कि इस पत्र में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के पुत्र और कुछ अन्य सफल आवेदक भाजपा से जुड़े बताए जा रहे हैं। इन आवेदकों के नाम से लोग हाइतोबा मचा रहे हैं।
खैर, क्रूज वोट पर आने वाले खर्च, व्यवस्थापन और इसकी अर्हताओं से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं रखने वालों का सोशल मीडिया पर चटखारा लेना आम बात है, लेकिन सबसे आश्चर्य की बात इसमें यह देखी जा रही है कि उत्तराखंड के जल, जंगल और जमीन पर उत्तराखंडियों के हकों के हिमायती कहलाने वाले कई लोग भी इस बुलाया पत्र से परेशान हैं। जबकि यह राज्यवासियों के लिए ऐसा पहली बार हुआ कि राज्य के संसाधनों पर राज्य के लोगों को ही रोजगार का अवसर दिया जा रहा है। इससे जहां राज्य में बड़े रोजगार अवसरों पर बाहरी लोगों की घुसपैठ धीरे-धीरे खत्म होगी, वहीं राज्य के लोगों को रोजगार देने और पलायन रोकने में मदद मिलेगी।
फैक्ट चैक सोशल मीडिया जानकारों की नजर में
सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने वाले एक कार्यकर्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर इन दिनों यहां से आया वहां फारवर्ड कर दो का चलन तेजी से बढ़ रहा है। जबकि इस मामले में बात सिर्फ आवेदकों के साक्षात्कार के बुलावे की है। साक्षात्कार में मानक पूरे करने वाले आवेदकों को टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण, टिहरी गढवाल द्वारा सिर्फ लाइसेंस दिया जाएगा। इसके बाद क्रूज बोट खरीदना, उसके संचालन पर आने वाला खर्च और अन्य मानकों के अनुसार व्यवस्थाओं पर संचालक को खुद खर्च करना है और सरकार को टैक्स के रूप में राशि देनी है। यह सभी जानते हैं एक क्रूज बोट टिहरी झील तक उतारने के लिए संचालक को करोड़ों रुपए खर्च करने होंगे। तब जाकर टिहरी झील में कोई उत्तराखंडी दूर से गर्व के साथ कह सकेगा कि फलां बोट टिहरी या तिवाड़ गांव वाले की है, वरना झील या राज्य में बड़ी परियोजनाओं के ठेके किसके पास हैं, तथाकथित उत्तराखंड हितैषियों को उसकी परवाह नहीं होती।
25 लोगों ने खरीदे आवेदन, 6 ने ही जमा किए, याट के लिए सिर्फ एक ने दिखाई रुचि
इस बारे में टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण कार्यालय से संपर्क करने पर मिली जानकारी के मुताबिक, टिहरी बांध जलाशय को विश्व स्तरीय पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण कार्यालय द्वारा अपने कार्यालय के पत्र संख्या 226/टि0झी0/क्रूज बोट/याट बोट/2024-25 दिनांक 28.02.2024 के माध्यम से सूचना प्रकाशित की थी। इसमें टिहरी बांध जलाशय में जलीय साहसिक गतिविधियों को बढावा दिये जाने के उद्देश्य से टिहरी बांध जलाशय में 2 क्रूज बोट तथा 01 याट बोट संचालन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। इसी क्रम में टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण कार्यालय से क्रूज बोट संचालन के लिए 25 लोगों ने और याट बोट संचालन के लिए 8 लोगों ने आवेदन पत्र खरीदे थे। ये आवेदन पत्र 17 अगस्त 2024 तक जमा कराये जाने थे। विभाग के मुताबिक, क्रूज बोट संचालन के लिए केवल 6 लोगों ने आवेदन पत्र जमा किया, जबकि याट बोट संचालन के लिए मात्र 1 आवेदनकर्ता ने रुचि दिखाई। आवेदन पत्रों की जांच हेतु गठित समिति द्वारा आवेदन पत्रों की जांच की गई तथा सफल आवेदकों के जमा प्रपत्र सही पाये जाने की दशा में आवेदकों को साक्षात्कार/प्रस्तुतिकरण हेतु उपयुक्त पाया गया, जिनके साक्षात्कार के लिए 28 अगस्त 2024 की तिथि निर्धारित की गई है।
वर्तमान में टिहरी बांध जलाशय में इतनी बोट हो रही संचालित
वर्तमान में टिहरी बांध जलाशय में 78 मोटर बोट, 14 जेट स्की, 14 जेट अटैक, 03 पैरासेलिंग बोट, 03 शिकारा बोट संचालित की जा रही हैं तथा 01 क्रूज बोट का निर्माण अंतिम चरण में है। विभाग के मुताबिक, इसके अतिरिक्त टिहरी झील में जलीय साहसिक गतिविधियों को पर्यटन के क्षेत्र में बढावा दिये जाने हेतु 3 नये बोटिंग प्वांईट की स्थापना कर 25 (09 पावर बोट, 09 स्पीड बोट एवं 05 जेट स्की एवं 02 फ्लाई बोट/जेटोवेटर) नयी जलीय साहसिक गतिविधियों उत्तराखण्ड के स्थाई/मूल निवासियों हेतु टिहरी झील में निवेश किये जाने बाबत अभिव्यक्ति की रुचि के तहत समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित की गई थी।
साक्षात्कार मेंं सफल होने के बाद करना होगा 4 से 5 करोड़ रुपए का निवेश
विभाग के मुताबिक, साक्षात्कार उपरान्त चयनित अभ्यर्थी/फर्म को ही टिहरी झील में निवेश किये जाने की अनुमति प्रदान की जायेगी, जिसके तहत किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता/सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है। आवेदक द्वारा स्वयं के संसाधनों से टिहरी झील में निवेश किया जाना है। क्रूज बोट के संचालन हेतु कम से कम 4 से 5 करोड़ की लागत का निवेश होना प्रस्तावित है।
——-