अखोड़ी. यूके म्यूजिक एंड फिल्म प्रोडक्शन (यूएमएफपी) की निर्मात्री दर्शनी रावत के गीत मेरू रैबार का प्रीमियर अखोड़ी में 30 जनवरी को हो रहा है. निर्मात्री दर्शनी रावत के मेरू रैबार गीत को सुरों से सजाया है लोकप्रिय गायिका बीना बोरा और गायक विकास भारद्वाज की ने. निर्मात्री दर्शनी रावत ने बताया कि यह गीत विरह-वेदना की पृष्ठभूमि पर बना है और यह गीत देश सेवा में जीवन अर्पण करने वाले उत्तराखंड के जवानों को समर्पित होगा. निर्मात्री रावत व श्री बच्चन सिंह रावत ने बताया कि इस गीत को हम जल्द रिलीज करने जा रहे हैं.
इसका प्रीमियर व लांचिंग समारोह लोक संस्कृति के संरक्षक स्व. इंद्रमंणि बडोनी की जन्मस्थली अखोड़ी में 30 जनवरी को आयोजित किया गया है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद जी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल जी आदि प्रमुख जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.
इस गीत के वीडियो एल्बम को अपने संगीत-संजय से सजाया है उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला ने. अजय भारती के निर्देशन में एल्बम को अभिनय से संवारा हैं अभिनेता- अजय सोलंकी और सीमा भारती ने. मार्केटिंग का जिम्मा अभिषेक बोरा पर है तो रिकॉर्डिस्ट पवन गुसाईं ने उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशनों पर फिल्मांकन कर एल्बम को बेहतरीन बनाने का कार्य किया है. संपादक देवेंद्र नेगी हैं.