घनसाली. समाजसेवी दर्शनलाल आर्य ने केंद्र व राज्य सरकार से अनुरोध किया कि कोरोना वायरस की वजह से हुए लाकडाउन से आम जन अपने व परिवार के जीवन यापन को लेकर असमंजस में है. 31 मार्च तक राज्य में हुए लाकडाउन से गरीब मजदूर, छोटा व्यापारी व मेहनत मजदूरी कर रोज अपने परिवार का पालन करने वाला गरीब चिंताग्रस्त है. दर्शनलाल आर्य ने कहा कि राज्य में असंख्य गरीब रोज ध्याड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पालन करता है और अब राज्य में कोरोना के भय के साथ उसे रोजीरोटी की भी चिंता सता रही है.
समाजसेवी दर्शनलाल आर्य ने मांग की कि सरकार गरीबों की समस्या पर ध्यान देते हुए इसकी भरपाई कर गरीब को चिंतामुक्त करे. समासेवी दर्शनलाल आर्य कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचाव के लिए घनसाली विधानसभा क्षेत्र में लगातार मास्क व सैनिटाइजर, निशुल्क वितरित करने के साथ-साथ इस बीमारी से बचाव व रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं.
घनसाली विधानसभा क्षेत्र से अधिकांश गाँव पलायन की वजह से खाली हो चुके थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण यहां विश्व भर के देशों से लोग पुन: अपने घरों की ओर लौट रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण के बचाव के उपाय जरूरी हो गए हैं. प्रतिदिन लोग देश विदेशों से सैकड़ों की संख्या में गाँव की आ रहे हैं, जिसको देखते हुए ग्रामीण भी खुद को असहज महसूस कर रहे हैं.
उम्मीद की किरण के रूप में देख रही घनसाली की जनता
ऐसे में गांव गांव तक जागरूकता मुहिम चला कर समाजिक कार्यकर्ता दर्शनलाल आर्य ने ग्रामीणों की सुरक्षा का जिम्मा उठा रखा है, जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में पसंद किया जा रहा है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के बाद घनसाली क्षेत्र में सबसे पहले लोगों को संक्रमण से बचाव के उपाय व जागरूक करने व मास्क आदि बांटने वाले समाजिक कार्यकर्ता दर्शनलाल आर्य को जनता बड़ी उम्मीद की किरण के रूप में देख रहे हैं.