घनसाली. वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण को रोकने किए गए लाकडाउन में जहां घनसाली विधानसभा क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि दो गज की सामाजिक दूरी को जनता से पूर्ण दूरी बनाकर अपने घरों में बैठे हैं, वहीं घनसाली क्षेत्र में एक समाजसेवी ऐसे भी हैं, जो अपना विदेश का बड़ा कारोबार छोड़ कर इन दिनों संकट महसूस कर रहे परिवारों की मदद के लिए गंगी से पिनस्वाड़ तक की पगडंडी नाप रहे हैं. कोरोना संकट के दौर में समाजसेवा की यह अनोखी पहल कर रहे हैं समाजसेवी श्री दर्शनलाल आर्य.
घनसाली क्षेत्र में हर गांव के गरीबों को बांट रहे राशन
ग्राम-ढुंग, पट्टी ग्यारह गांव हिंदाव के मूल निवासी श्री दर्शनलाल आर्य लाकडाउन के कारण खानपान की समस्या महसूस करने वाले परिवारों की मदद के लिए गांव-गांव राशन पहुंचा रहे हैं. श्री दर्शनलाल आर्य जी के द्वारा इन दिनों घनसाली विधानसभा की सभी ग्राम सभाओं में खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है. घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अति दुर्गम गांवों गंगी, पिनस्वाड़ तक वे खुद जाकर लोगों को खाद्यान्न सामग्री पहुंचा रहे हैं.
समाजसेवी श्री दर्शनलाल आर्य जी की ओर से नैलचामी, केमर, आरगड, गोनगड, बासर, बूढ़ाकेदार, कोटी फैगुल, भिलंग आदि क्षेत्रों में खाद्यान्न सामग्री बांटी जा चुकी है और विधानसभा के अन्य क्षेत्रों में मदद का यह कार्य निरंतर जारी है. इस दौरान समाजसेवी श्री दर्शनलाल आर्य जी ने कोटी फैगुल के क्षेत्र में अन्य राज्यों से गांव लौटे लोगों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का हालचाल भी जाना और यहां रहने वाले लोगों के लिए खाद्यान्न सामग्री भी दी. घनसाली विधानसभा क्षेत्र के लोग कोरोना संकट के दौर में दर्शनलाल आर्य जी की मदद पाकर उनका आभार जता रहे हैं और गांव वाले कह रहे हैं कि काश आप हमारे विधायक होते तो गांवों के विकास की मुश्किलें भी कम होती.
मास्क, सैनिटाइजर बांटकर सबसे पहले की जनजागृति
समाजसेवी श्री दर्शनलाल आर्य घनसाली क्षेत्र में कोरोना के प्रति जनजागृति, रोकथाम के लिए हजारों मास्क व सैनिटाइजर बांटने वाले पहले समाजसेवी हैं. क्षेत्र की जनता की सेवा में पल पल जुटे रहने के अपने इस अभियान में वे कोरोना महामारी के बचाव में लगे डाक्टरर्स, नर्स, सफाई कर्मियों व अन्य स्टाफ को सम्मानित भी कर चुके हैं. श्री दर्शनलाल आर्य कोरोना की महामारी में लोगों की सेवा कर रहे सैकड़ों कर्मियों को खाद्यान्न आदि देकर उनकी सुध लेने वाले असली कोरोना योद्धा के रूप में उभरे हैं.
समाजसेवी श्री दर्शन लाल आर्य ने बताया कि घनसाली विधानसभा के किसी भी गांव में कोई गरीब भूखा न रहे, इस संकल्प के साथ लाकडाउन में गरीबों को खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि घनसाली क्षेत्र के कई गांव अति दुर्गम स्थानों पर हैं, वहां के लोग पैसे होने के बावजूद भी लाकडाउन और बाजार के एक निश्चत समय तक खुलने के कारण बाजार नहीं आ पा रहे हैं. आजकल दूरस्थ क्षेत्रों से बाजार आने जाने के साधन भी नहीं हैं, ऐसे में गांव वालों को किसी तरह से राशन पानी की दिक्कत न हो, इसी ध्येय के साथ उन तक मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.