देहरादून. सेवभाव से सामाजिक गतिविधियों से अपनी पहचान बनाने वाले घनसाली के सामाजिक कार्यकर्ता श्री दर्शनलाल आर्य ने कोविड 19 से निपटने के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंटकर मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये का चैक सौंपा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समाजसेवी दर्शन लाल आर्य के सामाजिक कार्यों की सराहना की है और जापान में उनके होटल व्यवसाय की स्थिति की जानकारी भी ली.
घनसाली क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री जी को कराया अवगत
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को समाजसेवी दर्शन लाल ने घनसाली क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही यह भी बताया कि लाकडाउन के दौरान स्थानीय प्रशासन व जन प्रतिनिधियों के माध्यम से चार हजार राशन किट जरुरतमन्दों को घनसाली क्षेत्र में वितरित कराये गये, साथ ही सैनीटाईजर व मास्क भी वितरित किये गए. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने इस पहल पर उनकी सराहना की.
उल्लेखनीय है कि दर्शनलाल आर्य ने लाकडाउन की शुरुआत से घनसाली विधानसभा के गांव गांव में गरीब, जरूरतमंदों हजारों लोगों को राशन सामग्री बांटी है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के बचाव में लगे डाक्टर, नर्स व सफाई कर्मियों की हौसला आफजाई समय समय पर की है. बता दें कि दर्शनलाल आर्य घनसाली विधानसभा में अनेक सामाजिक कार्यों के जरिए क्षेत्र के पलायन रोकने, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के संकल्प पर कार्य कर रहे हैं.