घनसाली. नगरपंचायत अध्यक्ष (घनसाली) शंकरपाल सजवाण एवं समाजसेवी दर्शनलाल आर्य ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनके चित्रों पर माल्यापर्ण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की. घनसाली में निर्माणाधीन एसडी इंस्टीटयूट के भवन में हुए इस कार्यक्रम में कई लोग उपस्थित थे.
गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धाजंलि देते हुए दर्शनलाल आर्य ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सत्य व अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं. हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना होगा. यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
दर्शनलाल आर्य ने कहा कि जहां महात्मा गांधी जी ने दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाया, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री ने राष्ट्र को स्वाभिमान और एकजुटता के साथ मजबूती से खड़े होने का रास्ता दिखाया. आर्य ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनकी सादगी, सत्यनिष्ठा, लगन व नैतिकता राष्ट्र के लिए प्रेरणादायी है और यह प्रेरणा हमें देश, राज्य और घनसाली के विकास के लिए प्रेरित करती रहेगी.