घनसाली. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए घनसाली विधानसभा से भाजपा के दो अन्य प्रबल दावेदारों भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दर्शनलाल आर्य (Darshanlal Arya) और टिहरी जिले के भाजपा उपाध्यक्ष श्री सोहनलाल खंडेवाल (Sohanlal Khandewal) की सक्रियता ने घनसाली के विधायक श्री शक्तिलाल शाह (MLA Shaktilal) जी की टेंशन बढ़ा दी है.
दोनों नेता पार्टी के सभी मंचों पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा कर अपनी अपनी दावेदारी का अहसास करा रहे हैं. अपने कार्यकाल के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में अन्य दलों की चुनौती से बेपरवाह रहे विधायक श्री शक्तिलाल शाह को अब अंतिम चुनावी साल में सबसे बड़ी चुनौती पार्टी के अंदर से ही मिल रही है. यहां जमीन पर अपनी ताकत दिखाने में जुटे समाजसेवी दर्शनलाल आर्य और सोहनलाल खंडेवाल के लिए पार्टी में जबरदस्त खेमेबंदी देखी जा रही है.
घनसाली विधानसभा में हालात यह हैं कि यहां भाजपा में अंदर के नेताओं की गुटबंदी इस कदर बढ़ती जा रही है कि यह गुटबंदी चुनाव आते आते क्या गुल खिलाएगी कहना जल्दबाजी होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा के ही कुछ जनपद व राज्य से बड़े नेता तीनों दावेदारों को अंधरखाने प्रोत्साहित कर रहे हैं और अपने अपने चहेते दावेदारों के लिए टिकट के लिए लामबंदी करने में जुटे हैं.
घनसाली भाजपा में पार्टी के अंदर ही मचे घमासान के बीच यहां से विधायक श्री शक्तिलाल शाह ने क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. लेकिन जानकारों का मानना है कि विधायक जी की यह सक्रियता पार्टी के अन्य दो दावेदारों दर्शनलाल आर्य और सोहनलाल खंडेवाल को मिल रहे घनसाली की जनता व भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं के अपार जनसर्मथन के आगे फीकी नजर आ रही है.
घनसाली विधानसभा की जनता अतिथि देवो भव: की परंपरा का पालन करते हुए क्षेत्र के सभी पार्टी नेताओं का स्वागत कर रही है. वहीं विधायक श्री शक्तिलाल शाह से रूठे भाजपा कार्यकर्ता भाजपा के ही दावेदार दर्शनलाल आर्य और सोहनलाल खंडेवाल की दावेदारी का खूब सर्मथन कर रहे हैं. यहां क्षेत्र में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में कभी एक मुख्य अतिथि, तो कभी दूसरे और कभी तीसरे मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय जनता अपनी चौखट पर आए नेताओं का फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर रही है.
खास बात यह है कि दर्शनलाल आर्य और सोहनलाल खंडेवाल जो भी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं वहां आगामी चुनाव में अपनी जीत भव्य बनाने के लिए जनता का आशीर्वाद मांग रहे हैं. साथ ही जो कार्यक्रम खुद भी आयोजित कर रहे हैं वह सीधे टिकट की पुख्ता दावेदारी और उम्मीदवारी की मुराद से जुड़े हैं. अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए इन दिनों समाजसेवी दर्शनलाल आर्य सम्मान समारोह कार्यक्रम के जरिए गांव गांव कोरोना वारियर्स का सम्मान कर रहे हैं, जहां पार्टी के ही बड़े नेता राज्यमंत्री अब्बलसिंह बिष्ट, पूर्व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजराम सेमवाल, हुलानाखाल मंडल अध्यक्ष प्रताप सजवाण सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुट रहे हैं.
वहीं घनसाली विधानसभा के गांव गांव में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सोहन खंडेवाल भी घर घर भाजपा के अभियान को लेकर जनसंपर्क में जुटे हैं. खंडेवाल द्वारा कोरोना काल में की गई घनसालीवासियों की सतत सेवा, पार्टी के जिला पदाधिकारी होने पार्टी के आला नेताओं से संपर्क और उच्च शिक्षित होने के नाते क्षेत्र में जनता का सर्मथन और शक्तिलाल-दर्शनलाल आर्य के विकल्प के रूप में देखने वाले भजपा कार्यकर्ताओं का सर्मथन सोहन खंडेवाल की दावेदारी के हौसले बढ़ा रहा है.
पार्टी के कार्यक्रमों में भी मंच पर प्रोटोकोल के हिसाब से विधायक शक्तिलाल शाह आसीन हों, लेकिन दोनों दावेदार भी आला नेताओं को सम्मानित करने के बहाने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि गुट गुट में बंटी घनसाली भाजपा के राजनीति दल-दल से कमल किसके हाथ लगता है. वहीं नाम न छापने की शर्त पर कुछ सूत्रों का यह भी कहना है कि घनसाली से भाजपा के लिए नए चेहरे की तलाश अभी खत्म नहीं हुई है और इन सामने दिख रहे तीन नेताओं के अलावा चुनाव आते आते कोई और चौंकाने वाला नाम भी सामने आ जाए तो इस संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता.