देहरादून. उत्तराखण्ड पुलिस वाईव्स वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) द्वारा पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाए जाने और उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद सामग्री को एक मंच प्रदान करने के लिए पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित 03 दिवसीय दीपावली वेलफेयर मेला 2022 का शुभारम्भ मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी की धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी (Mrs. Geeta Dhami) जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया.
दीप प्रज्जवलित करने के पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी जी द्वारा उपवा मेले का भ्रमण किया गया. भ्रमण के पश्चात श्रीमती गीता धामी द्वारा मेले व पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पादों की प्रशंसा की गई तथा उनके द्वारा बताया गया कि उत्पाद बहुत अच्छी क्वॉलिटी के हैं तथा इन उत्पादों को एक अच्छे मार्केटिंग की आवश्यकता है.
उनके द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस वाईव्स वेलफेयर एसोसिएशन (Uttarakhand Police Wives Welfare Association) मेले में उत्पाद तैयार करने वाली महिलाओं तथा उपवा की समस्त महिलाओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गयी तथा मेले के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी गयी. पुलिस परिवार की अध्यक्षा डा. अलकनंदा अशोक द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. सभी से अधिक से अधिक संख्या में मेले में आकर मेले की शोभा बढ़ाने तथा पुलिस व पुलिस परिवार का उत्साहवर्धन करने की अपील आयोजकों ने की है.
उत्तराखण्ड पुलिस वाईव्स वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित दीपावली वेलफेयर मेला 2022 में उत्पाद सामग्री के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने भी रंगारंग प्रस्तुति दी.