देहरादून. देवभूमि उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने की उत्तराखंड पुलिस की मुहिम के तहत राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस (UttarakhandPolice) द्वारा 30 अक्टूबर, 2022 को देहरादून मैराथन (Dehradun Marathon) का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष देहरादून मैराथन रन फॉर यूनिटी (RunForUnity) और रन अगेंस्ट ड्रग्स (RunAgainstDrugs) के सन्देश के साथ आयोजित की जा रही है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गए हैं. प्रतिभाग करने के इच्छुक कोई भी व्यक्ति इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर सकता है.
Registration link
➡ http://ukpolicemarathon2022.in/dehradun-police-marathon…
➡ https://play.google.com/store/apps/details…
उत्तराखंड पुलिस (UttarakhandPolice) के डीजीपी श्री अशोक कुमार ने बताया कि मैराथन में पूर्व की भांति 21 KM एवं 10 KM की रन करायी जाएगी एवं विजेता प्रतिभागियों को कुल 10 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किये जाएंगे. 21 KM हाफ मैराथन में सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टाईमिंग चिप दी जाएगी. 21 km पूरी करने वाले समस्त प्रतिभागियों को Finishers Medals दिये जाएंगे, जबकि 10 km में शीर्ष 10 प्रतिभागियों को ही Finishers Medals दिये जाएंगे. मैराथन के साथ ही Theme awareness हेतु फ्री रन 03 KM की एक Fun Run भी करायी जाएगी, जिसमें 14 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं.
डीजीपी श्री अशोक कुमार ने बताया कि यह उत्तराखंड पुलिस का चौथा संस्करण है, जो 2016 से आयोजित किया जा रहा है. पिछले कोरोना काल में यह मैराथन नहीं हो सका था, लेकिन इस बार इसे और भी भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है. इसमें लगभग 20000 से ज्यादा देश विदेश के धावक प्रतिभाग करते हैं.
मैराथन हेतु आयु वर्ग के हिसाब से 03 category होंगी-
- Junior Category – 16 से 20 वर्ष आयु
- Open Category – 20 से 45 वर्ष आयु
- Masters Category – 45 वर्ष से अधिक आयु
डीजीपी श्री अशोक कुमार ने अपील की कि भारत के लौह पुरुष सरदार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के निमित्त आयोजित हो रही रन फार अवेयरनेस रन में उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने की इस पहल में युवा बढ़चढ़ कर हिस्स लें. उन्होंने कहा, समस्त युवा नशे के खिलाफ एकजुट हों और देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए देहरादून मैराथन 2022 में प्रतिभाग कर उत्तराखंड देवभूमि को नशामुक्त बनाने के संकल्प में सहभागी हों.