देहरादून. उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून के बाजार अब हफ्ते में दो दिन बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार व रविवार दो दिन देहरादून में पूर्ण बंद कर सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा.
कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मण्डी को बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाए. फ्रंटलाईन वारियर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए. राशन की कालाबाजारी की शिकायत नहीं आनी चाहिए. इसमें लिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचना चाहिए.
बता दें कि राज्य में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 60 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1145 पहुंच गई हैं. टिहरी के 101 लोग संक्रमित है. राज्य में अब जक 286 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 10 लोगों की मौत भी हुई हैं.