घनसाली. राज्य निर्माण के अग्रणी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के पैतृक गांव जनपद टिहरी गढ़वाल के आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी (GIC Akhori) में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर आज अभिभावकों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू हो गया।
शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम घनाता ने बताया कि हम आदर्श विद्यालय रा.ई.का. अखोड़ी में बहुत दिनों से शिक्षकों की नियुक्ति और अटैचमेंट शिक्षक की वापसी की मांग शिक्षा विभाग से कर रहे थे, लेकिन विभाग हमारी इस बात पर कोई सुध नहीं ले रहा था। इसलिए मजबूर होकर हमें राजकीय इंटर कालेज के प्रवेश द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए बाध्य होना पड़ा है।
अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम घनाता ने कहा कि धरना प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों के पठन पाठन को अवरुद्ध न करते हुए कालेज के प्रवेश द्वार पर धरना दिया जा रहा है, जिसमें धरने के पहले दिन आज बड़ी संख्या में अभिभावक और स्थानीय लोगों ने धरनास्थल पर आकर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग का सर्मथन किया है।
उन्होंने कहा कि यह बड़ी बिडंबना है कि यहां नियुक्त रसायन विज्ञान का शिक्षक अटैचमेंट के नाम पर 19 माह से देहरादून के विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यहां कालेज में कक्षा 11 एवं कक्षा 12वीं में गणित विषय, अर्थशास्त्र के अध्यापक न होने के कारण बच्चों का पठन पाठन पर बुरा असर पड़ रहा है।
आज यहां धरना देने वालों में अभिभावक संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह घनाता, अभिभावक संघ के अध्यक्ष के सह कोषाध्यक्ष कुलदीप चौधरी, सह कोषाध्यक्ष लक्ष्मी चौधरी, उप प्रधान अखोड़ी दीपक डंगवाल, जयसिंह नैथानी, जमुना प्रसाद नैथानी, पूर्णसिंह कुंवर, श्यामसिंह विद्वान, द्वारिका प्रसाद डंगवाल, जयपाल सिंह विद्वान, पत्रकार पवन नैथानी, महेश रावत, रविंद्रसिंह नेगी, उत्तमसिंह कठैत, रामचंद्र, भगवानसिंह, राजेंद्र चौधरी, राकेश चौधरी, शिवदयाल चौधरी, विक्रम शाह, देवेंद्र चौधरी, अनिल चौधरी, सोहन चौधरी, सती प्रसाद, प्रदीप, मुरलीधर चौधरी, मोहनलाल (चौंरा), शूरवीरसिंह नेगी, युद्धवीर सिंह चौहान, शिवलाल, मोहनलाल, उत्तम रगडवाल, गौतम नेगी, विकास नेगी, धनवीर राणा, गौतम मेहरा, सरोजनी देवी नेगी, प्रमिला देवी, सरोजनी देवी बिष्ट, उर्मिला देवी, कलावती देवी, विकास बडोनी, दिनेश नेगी, माला देवी, महिपालसिंह रावत (ग्राम प्रधान चौंरा), भूपेंद कुंवर, दिगंबर प्रसाद, सुरेंद्र भट्ट (प्रधान प्रतनिधि, कठूड़), भागदास, जगमोहन सिंह रावत, सुनील कठैत, पारेश्वर सेमवाल, राजेश प्रसाद नैथानी, भीमलाल आर्य (पूर्व विधायक घनसाली), पूर्णानंद कुकरेती (पूर्व अध्यक्ष रा.जू.हा. शिक्षक संघ भिलंगना), पुरुषोत्तम (पूर्व प्रधान सरुणा), रघुवीर सिंह, कुशालमणि नैथानी, सुनील नैथानी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण ने शिक्षामंत्री को लिखा पत्र
राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर किए जा रहे धरना प्रर्दशन के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण ने राज्य के शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर रा.इ.का. अखोड़ी में प्रवक्ता रसायन विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र एवं मेडिकल लीव में 7 महीनों से छुट्टी पर अंग्रेजी प्रवक्ता शिक्षक की तुरंत नियुक्ति की मांग की है.