उत्तरकाशी. चारधाम होटल एसोसिएशन (Chardham Hotel Association) एवं होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी के प्रतिनिधि मंडल ने हाल ही में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री भारत सरकार जी. किशन रेड्डी से मुलाकात की.
इस दौरान चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी के नेतृत्व में गए शिष्टमंडल ने चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में श्रद्धालुओं की सीमित संख्या व सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण के कारण आ रही परेशानियों की स्तिथि से अवगत कराया गया.
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री को शिष्टमंडल ने बताया कि चारधाम यात्रा पर लगभग 60% किसान और ग्रामीण परिवेश के लोग यात्रा में आते हैं, जिनके पास स्मार्टफोन या ऑनलाइन की सुविधा नहीं होती है, जिस कारण उनके लिए ऑनलाइन पंजीकरण एक जटिल प्रक्रिया है. साथ ही चारधाम यात्रा के पहले पड़ाव यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) के लिए 5500 की सीमित संख्या के कारण यहां यात्रा सीजन से व्यवसाय करने वालों पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, जिसके लिए यमुनोत्री धाम के लिए निर्धारित संख्या को बढ़ाने का विशेष आग्रह किया गया.
केंद्रीय मंत्री जी द्वारा एसोसिएशन की परेशानियों को सुना गया एवं इस सम्बंध मे माननीय प्रधानमंत्री एव माननीय मुख्यमंत्री से पुनर्विचार कर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया. चारधाम होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी शैलेन्द्र मटूडा, संरक्षक अशोक सेमवाल, उपाध्यक्ष धीरज सेमवाल व सचिव सुभाष सिंह कुमाईं उपस्थित थे.