घनसाली. कोविड के बाद एक तरफ उत्तराखंड सरकार राज्य के स्कूल कालेजों में शैक्षणिक व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्कूल कालेजों में शिक्षकों की कमी के चलते अभिभावकों में अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी है।
राज्य निर्माण के अग्रणी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के पैतृक गांव जनपद टिहरी गढ़वाल के आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी (GIC Akhori) में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अब यहां के अभिभावकों ने आरपार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।
शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम घनाता ने बताया कि हम आदर्श विद्यालय रा.ई.का. अखोड़ी में बहुत दिनों से शिक्षकों की नियुक्ति और अटैचमेंट शिक्षक की वापसी की मांग शिक्षा विभाग से कर रहे हैं, लेकिन विभाग हमारी इस बात पर कोई सुध नहीं ले रहा है। श्री विक्रम घनाता ने कहा कि हम इस संबंध में कई बार पत्राचार कर चुके हैं, लेकिन हमारी मांग को शिक्षा विभाग के अधिकारी अनसुना करने पर तुले हैं।
श्री विक्रम घनाता ने कहा कि हमारी बात विभाग सुनने को तैयार नहीं है, इसलिए सभी अभिभावकों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय के प्रवेश द्वार पर 1 सितंबर 2021 से धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम घनाता ने कहा कि धरना प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों के पठन पाठन को अवरुद्ध न करते धरना प्रदर्शन कालेज के प्रवेश द्वार पर किया जाएगा।
अटैचमेंट के नाम पर 19 माह से देहरादून में सेवाएं दे रहा यहां का शिक्षक !
अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्रों के प्रति सौतेले व्यवहार का प्रमाण है कि यहां नियुक्त रसायन विज्ञान का शिक्षक अटैचमेंट के नाम पर 19 माह से देहरादून के विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। श्री घनाता ने विभाग से सवाल किया कि क्या दूर दराज के विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा हासिल करने के अधिकार नहीं है? इतना ही नहीं कालेज में कक्षा 11 एवं कक्षा 12वीं में गणित विषय के अध्यापक न होने के कारण बच्चों का पठन पाठन चिंता का विषय बना हुआ है।
घनाता ने कहा कि छोटी कक्षाओं में कुछ रिक्तियों की स्थिति में बड़ी कक्षाओं के शिक्षक पढ़ा सकते हैं, लेकिन 11वीं-12वीं में ही जब पद रिक्त हैं, तो इन बच्चों को आखिर कौन पढ़ाएगा! श्री घनाता ने सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों से अपील की है कि सैकड़ों विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए 1 सितंबर 2021 से किए जा रहे धरना प्रर्दशन में हमारा साथ दें।