ठाणे. उत्तराखंड की संस्कृति को महानगर मुंबई व उननगर ठाणे में अपने आयोजन के जरिए प्रचार प्रसार करने वाली संस्था देवभूमि सांस्कृतिक कला मंडल, ठाणे इन दिनों लाकडाउन में कामकाज से असाहाय हो चुके लोगों को भोजन आदि बांट कर अपनी सामाजिक भागीदारी निभा रही है. देवभूमि सांस्कृतिक कला मंडल- ठाणे करोना महामारी की मार के चलते बेरोजगार, गरीब, लाचार लोगों की मदद में जुटी है और प्रतिदिन 400 से 415 लोगों को भोजन पहुंचा रही है.
संस्था द्वारा यह सेवाकार्य कला मंडल थाणे के संस्थापक व अध्यक्ष श्री अशोक मुरारी के नेतृत्व में प्रतिदिन किया जा रहा है. लाकडाउन के दौरान, गरीब लोगों, अत्यावश्यक ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों व जरूरतमंन्द लोगों को खाने के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं. साथ ही कई लोगों को घरों में भी राशन के किट देकर मदद की जा रही है. देवभूमि सांस्कृतिक कला मंडल थाणे ने करोना महामारी के अंत तक लोगों को मदद करने का संकल्प लिया है और इस कार्य के लिए सभी सदस्यों, कार्यकर्ताओं व दानदाताओं से भी सहयोग की अपील की है.