मुंबई. मुंबई के प्रसिद्ध उत्तराखंडी भवन निर्माता एवं समाजसेवी श्री माधवानंद भट्ट जी को मुबई विश्वविद्यालय की सलाहकार परिषद में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर प्रवासी उत्तराखंडियों की खेल एवं सामाजिक संस्था देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन, मुंबई ने उन्हें सम्मानित किया है.
देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन, मुंबई (Devbhoomi Sports Foundation, Mumbai) के अध्यक्ष श्री सुरेश राणा जी की अगुवाई में श्री डी. बी. चंद जी, श्री सुशील कुमार जोशी जी, श्री मनोज भट्ट जी, श्री महेश रजवार जी, श्री सुरेश काला जी, श्री प्रकाश भट्ट जी, श्री लोकेंद्र ओझा जी, श्री मनोज सिंह दानू जी, श्री बलवंत सौंन, श्री अनूप डिमरी आदि लोगों ने मुबई विश्वविद्यालय की एडवायजरी काउंसिल के नवनियुक्त विशेष आमंत्रित सदस्य श्री माधवानंद भट्ट जी के खारघर, नवी मुंबई स्थित कार्यालय में भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ, शाल श्रीफल व सम्मान स्वरूप तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया.
इस अवसर पर देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन, मुंबई के अध्यक्ष श्री सुरेश राणा ने कहा कि यह हम सभी प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है कि दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में सुमार, मुंबई विश्वविद्यालय की एडवायजरी काउंसिल में आज किसी प्रवासी उत्तराखंडी को यह गौरव प्राप्त हुआ है.
बता दें कि मुंबई विश्वविद्यालय की सलाहकार काउंसिल में देश के जाने माने उद्योगपति श्री रतन टाटा, हीरानंदानी समूह के श्री निरंजन हीरानंदानी जैसी महान शख्सियतें मुंबई विश्वविद्यालय की सलाहकार परिषद के पदों को सुशोभित कर उच्च शिक्षा क्षेत्र में शैक्षिक उन्नयन और युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए बनने वाली नीति में अपना वैचारिक योगदान देने में अग्रणी रही हैं. मुंबई विश्वविद्यालय की सलाहकार परिषद में श्री माधवानंद भट्ट जी की नियुक्ति की संस्तुति महाराष्ट्र पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी के कार्यकाल में की गई थी.
इस अवसर पर श्री माधवानंद भट्ट जी (Madhavanand Bhatt ji) ने देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन सहित उत्तराखंडी समाज का आभार प्रकट किया है. मुबई विश्वविद्यालय की एडवायजरी काउंसिल के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री माधवानंद भट्ट ने कहा कि यह हम सभी उत्तराखंडियों के लिए गर्व की बात है कि जिस शहर में हमने अपनी रोजी रोटी के संघर्ष की शुरुआत की, आज उसी राज्य के सर्वोच्च शिक्षा संस्थान मुंबई विद्यापीठ की सलाहकार काउंसिल में शामिल होने का हम उत्तराखंडियों को सम्मान मिला है. इसके लिए श्री माधवानंद भट्ट जी ने महाराष्ट्र पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी का आभार प्रकट किया है.
सामाजिक सांस्कृतिक उत्थान के लिए योगदान
उल्लेखनीय है कि ग्राम-अगन्या, पोस्ट -बुंगछिना, तहसील-डीडीहाट, जिला पिथौरागढ़ के मूल निवासी श्री माधवानंद भट्ट जी ने मुंबई में अपनी कड़ी मेहनत के बल पर भवन निर्माण के क्षेत्र में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. भवन निर्माण के क्षेत्र में ग्राहकों की विश्वसनीयता और किफायती दरों पर लोगों के घर का सपना पूरा करने वाले भवन निर्माता के रूप में जो ख्याति श्री माधवानंद भट्ट जी ने प्राप्त की, उसे अपने मूल राज्यवासियों यानी उत्तराखंडी समाज के हितों के लिए समर्पित किया. फिर चाहिए मुंबई के विभिन्न समाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन हों या फिर अन्य गतिविधियां, श्री माधवानंद भट्ट जी हमेशा समाजसेवा की अग्रणी पंक्ति में खड़े रहे हैं.
श्री माधवानंद भट्ट जी ने न केवल कर्मभूमि मुंबई, बल्कि जन्मभूमि उत्तराखंड के सामाजिक सांस्कृतिक उत्थान के लिए अनेक कार्य कर रहे हैं, जिसमें उत्तराखंडी आंचलिक फिल्म प्रोत्साहन के लिए सिपैंजी, गोपी भिना जैसी कई बड़ी उत्तराखंडी फिल्मों का निर्माण कर उत्तराखंडी फिल्म जगत को जिंदा कर हिंदी सिनेमा के बड़े दिग्गजों को उत्तराखंडी की खूबसूरत लोकेशन की ओर आकर्षित किया है. श्री माधवानंद भट्ट जी द्वारा उत्तराखंडी फिल्म जगत को जिंदा करने के प्रयास पिछले एक दशक में रंग लाए और आज जहां कई बालीवुड फिल्में उत्तराखंड में शूट हो रही हैं, वहीं हिंदी और आंचलिक सिनेमा के लिए उत्तराखंड सरकार ने भी फिल्म निर्माण के लिए सरल नीतियां बनाई हैं, जिसका श्रेय माधवानंद भट्ट जी को जाता है.
मुंबई में उत्तराखंड भवन निर्माण का सपना किया साकार
समाजसेवी श्री माधवानंद भट्ट जी ने भवन निर्माण, उत्तराखंड में फिल्म प्रोत्साहन और अनेक सामाजिक कार्यों के साथ प्रवासी उत्तराखंडियों की भावनाओं के प्रतीक उत्तराखंड भवन निर्माण की सभी सरकारी बाधाओं को दूर कर नवी मुंबई के वाशी में उत्तराखंड सरकार के उत्तराखंड भवन की नींव रखने से लेकर उसे साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. यह भवन आज प्रवासी उत्तराखंडियों की भावनाओं के प्रतीक के साथ ही उत्तराखंड से आने वाले कैंसर पीड़ितों के इलाज और अन्य आयोजनों के लिए लोकप्रिय स्थल बना हुआ है.
वसई में बद्रीनाथ भवन के निर्माण में अहम भूमिका
समाजसेवी श्री माधवानंद भट्ट जी उत्तरांचल मित्र मंडल वसई द्वारा वसई में बनाए जा रहे बद्रीनाथ मंदिर के निर्माण में पूरी धार्मिक भावना से जुटे हुए हैं. प्रवासी उत्तराखंडियों की इबारत को स्वर्ण अक्षरों में लिखने जा रहा उत्तरांचल मित्र मंडल वसई, की बद्रीनाथ मंदिर निर्माण की सामाजिक पहल में श्री माधवानंद भट्ट जी दिन रात जुटे हैं. सनातन संस्कृति के बद्रीनाथ मंदिर, वसई की हर ईंट श्री माधवानंद भट्ट जी के सामाजिक जज्बे और लगाव की इमारत को बुलंद कर रही है.