टिहरी. जनपद टिहरी के विकास खंड भिलंगना के राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय धमातोली में उतिरिक्त कक्षा कक्ष की मांग पूरी हो गई है. जिला पंचायत टिहरी श्रीमती सोना सजवाण जी ने बताया कि जिला योजना से धमातोली में विद्यालय दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष बरामदे के साथ बनाने के लिए 35 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं.
यहां पिछले साल विद्यालय का उच्चीकरण हुआ था और बच्चों के लिए बैठने की जगह कम होने से उतिरिक्त कक्षा कक्ष बनाए जाने की मांग क्षेत्र के सामाजिक प्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थी. दो कक्षों के लिए अब 35 लाख रुपए स्वीकृत हो गए हैं और यह कक्ष बनने के बाद विद्यालय में पठन पाटन के लिए सुविधा और बेहतर हो जाएगी.
टिहरी जनपद के विकास के लिए जिला योजना के जरिए जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना सजवाण धरातल पर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सतत कार्य कर रही हैं और सरकार की विकास योजनाओं से जनपद के गांव गांव की समस्याओं का निवारण कर रही हैं. इसी कड़ी में भिलंगना विकास खंड के चांजी में पशु अस्पताल को दूसरी जगह पर बनाने की लंबे समय से गांव के लोग मांग कर रहे थे, इस मांग का भी अब समाधान हो गया है और जिला योजना से खोलधार में नए भवन निर्माण के लिए 23 लाख रुपये की धन राशि स्वीकृत की गई है.
जिला पंचायत टिहरी श्रीमती सोना सजवाण जी ने बताया कि इसके साथ ही क्षेत्र में लैंणी डारसिल मार्ग के सुधारीकरण के लिए और 14 लाख, विनकखाल भेटी कल्दी मोटर मार्ग पर इंटरलाकिंग टाइल्स द्वारा मार्ग का सुधारीकरण के लिए 12 लाख की धनराशि दी गई है, जिसमें अब बरसात में भी इस रोड आसानी से वाहन चल सकेंगे. उन्होंने बताया कि राजकीय इंटर कालेज मथकुड़ी के संपर्क मार्ग के लिए 5 लाख रुपए दिए गए हैं, जिससे इस पहुंच मार्ग पर सीसी सुधारीकरण कार्य होगा.
उन्होंने इसी तरह जनपद के अन्य क्षेत्रों की विकास योजनाओं के लिए स्वीकृत धनराशि के बारे में अवगत कराया, जिनमें ग्राम पंचायत कर्णगांव में राजेश्वरी मंदिर के पास व्यू प्वाइंट के निर्माण के लिए 10 लाख, कर्णगांव राजेश्वरी मोटर मार्ग के मंदिर परिसर में पार्किंग निर्माण कार्य, मकानों के सुरक्षात्मक व मिसिंग लिंक के कार्य के लिए 14 लाख रुपए, धौणीखाल इंटर कालेज में दो कक्षा कक्षों के लिए 35 लाख, राजकीय इंटर कालेज तलेवन में शौचालय निर्माण के लिए करीब 4 लाख की धनराशि, प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र घुत्तू के पहुंच मार्ग के सीसीकरण के लिए 10 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैगाधार में सीसी निर्माण के लिए 5 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढाकेदार मुख्य भवन मरम्मत के लिए 5 लाख, उपकेंद्र खबाड़ा बासर के भवन व दीवार के लिए 7 लाख, केपार्स उपकेंद्र के निर्माण के लिए 40 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवाई है.