घनसाली. घनसाली विधानसभा की विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना अधिकारियों से वार्ता के बाद गुरुवार को स्थगित हो गया. पूर्व प्रमुख धनी लाल शाह के नेतृत्व में 22 सितम्बर 2020 से चल रहा धरना उपजिलाधिकारी घनसाली एवं समस्त विभागों से वार्ता के बाद स्थगित किया गया है.
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, पीएमजेएसवाई, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान, दूर संचार, पर्यटन, विभिन्न बैंक के अधिकारियों और आंदोलनकारियों के बीच विस्तृत विचार विमर्श हुआ और शाह द्वारा उठाए गई जनसमस्याओं पर बिन्दुवार कार्यवाही करने की समय सीमा तय की गई.
पूर्व प्रमुख धनी लाल शाह ने कहा यदि समय रहते प्रवासियों को रोजगार नहीं दिया जाता तो हमें पुनः आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा. पूर्व प्रमुख धनी लाल शाह ने कहा कि घनसाली क्षेत्र की जिन जन समस्याओं को लेकर हमने धरना आंदोलन शुरू किया था, अधिकारियों ने वार्ता में उन मांगों पर विस्तार से अपना लिखित प्रस्तुतिकरण पेश किया है और हमारी मांगों को हल करने के लिए सरकार और संबंधित विभागों को कार्रवाई सुनिश्चत करने का आश्वासन दिया है. शाह ने कहा यदि निश्चित समय सीमा के अंदर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम फिर उग्र आंदोलन गांव गांव से शुरू करेंगे.
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी, उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी अनु. जा. विभाग के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजकुमार आदि भी धरने के समापन अवसर पर मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा प्रदेश की जनविरोधी सरकार विकास के मुद्दे पर हर मोर्चे पर विफल है.
मांगें समय सीमा के अंदर पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन : राकेश राणा
प्रदेश सचिव पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला और जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने घनसाली समस्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की. जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने चेतावनी दी कि घनसाली क्षेत्र की जिन समस्याओं को पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह द्वारा उठाया गया है और जिस वार्ता के बाद हम धरना स्थगित कर रहे हैं, वह मांगें समय सीमा के अंदर पूरी नहीं की गई तो कांग्रेस उग्र आंदोलन छेड़ेगी.
इस अवसर पर लक्ष्मी प्रसाद जोशी, सुर्य प्रकाश रतूड़ी, आनंद प्रसाद ब्यास, करण सिंह बिष्ट, हिम्मत सिंह रौतेला, प्रकाश चन्द्र, साहब सिंह नेगी, शूरबीर लाल, जसबीर सिंह नेगी, धनबीर सिंह बिष्ट, लोकेन्द्र रावत, सोहन लाल परोपकारी, नित्यानंद कोठीयाल, सोहन लाल शाह, अरुण टम्टा, समन सिंह धनै, विक्रम सिंह कुंवर, करण सिंह रागड़वाल, रूप सिंह बाजियाला, राजेन्द्र सिंह राणा, अजय शाह, गब्बर सिंह रावत, गोविंद लाल शाह आदि लोग वार्ता में सम्मिलित हुये.