(संवाद सूत्र, श्री भीमसिंह रावत)
अखोड़ी. जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्रामसभा ढुंग, धारगाँव में भी गांव के विकास और सामाजिक कार्यों को मिलकर विस्तार देने के लिए महिला व युवा आगे आए हैं. ढुंग ग्राम पंचायत में ग्रामसभा की बैठक में महिला मंगल दल का गठन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में महिला व युवकों को विभिन्न पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई.
गांवों में सामाजिक कार्यों की जन जागृति और नशामुक्ति के अभियान को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ कई महिलाएं महिला मंगल दल से जुड़ी हैं. धारगांव में गठित मंगल दल में अध्यक्ष के रूप में श्रीमती कमला देवी w/o. स्व. श्री श्याम सिह नेगी को चुना गया. वहीं मंगल दल में उपाध्यक्ष मधूशाह w/o देवलाल शाह, सचिव विमला पंवार w/o महावीर पंवार, कोषाध्यक्ष सावित्री देवी w/o सरत सिह नेगी, उपकोषाध्यक्ष संगीता देवी w/o जगजीवन राम, सह सचिव गोरी देवी w/o विक्रम सिह नेगी, मीडिया प्रभारी राधा देवी w/o यशपाल सिंह पंवार को बनाया गया है. धारगांव महिला मंडल दल में बड़ी संख्या में गांव की और महिलाओं को भी सदस्य के रूप में जोड़ा गया है. इन महिला सदस्यों में लक्ष्मी देवी, भारती देवी, कविता देवी, सुलोचना देवी, उर्मिला देवी, अमरा देवी, शांति देवी, सपना देवी, हसुली देवी, भूमा देवी को दल में स्थान दिया गया है.
बलवीर सिंह विद्धवाण बने अध्यक्ष
ढुंग धारगांव में महिला मंगल दल के साथ ही युवक मंगल दल का भी गठन किया गया है. युवक मंगल दल के अध्यक्ष श्री बलवीर सिंह विद्धवाण, उपाध्यक्ष हुकम सिह चौहान, सचिव जितेन्द्र सिंह राणा, सहसचिव रणवीर सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष शीशपाल विद्धवाण,
उपकोषाध्यक्ष सोहन सिह पंवार, मीडिया प्रभारी जितेन्द्र सिंह राणा को बनाया गया है. युवक दल में सदस्य उत्तम सिंह कैन्तुरा, रघुवीर सिह लुठियागी, विजेन्द्र सिंह पंवार, किशन सिंह पंवार, केशर सिंह रगड़वाल, जयसिंह नेगी, उत्तम सिंह राणा, जीतलाल, विजयलाल, नरेन्द्र सिंह विद्धवाण, वीरवल सिंह रगड़वाल को बनाया गया है.
ग्राम प्रधान ढुंग श्रीमती विनीता देवी की अध्यक्षता में हुई ग्रामवासियों की बैठक में भूमि सुधार कार्यक्रम के माध्यम से सार्वजनिक बैठक में विकास कामों की जिम्मेदारी व सरकारी योजनाओं के काम बांटे गए. ग्राम प्रधान ने सभी को कारोना के लिए जागरूक किया और गांव व घरों की स्वच्छता पर जोर दिया. ग्राम प्रधान ने कहा कि हम लगातार विकास के कार्यों पर अग्रसर हैं और गांव में सभी को नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं. आने वाले समय में हम नशे के खिलाफ अपना अभियान और भी तेज करेंगे.