पौड़ी. धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत स्थान ग्राम सिमडी ब्लॉक बीरोंखाल में हुए बस हादसे में राहत एवं बचाव कार्य जारी है. 20 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया है, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
पौड़ी गढ़वाल में धुमाकोट रिखणीखाल बस हादसे में उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर 21 लोगों को बचाया। @ANI pic.twitter.com/wgrf4HNkee
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) October 5, 2022
बता दें कि कल मंगलवार को लगभग शाम 06.46 बजे थाना धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत स्थान ग्राम सिमडी ब्लॉक बीरोंखाल पर एक वाहन संख्या: UK04PA-0501 (बस) जो कि लालढांग जनपद हरिद्वार से बारात लेकर ग्राम काण्डा बीरोंखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल आ रही थी अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गयी. इसमें लगभग 40 से अधिक व्यक्ति सवार थे.
सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना धुमाकोट, थाना रिखणीखाल से पुलिस बल एवं एसडीआरएफ टीम मय आपदा राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर जाकर राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. राहत बचाव कार्य के लिए DM पौड़ी गढ़वाल एवं SSP पौड़ी गढ़वाल मय पुलिस बल (पुलिस लाईन थाना थलीसैंण कोतवाली लैंसडौन/कोटद्वार, एसडीआरफ टीम श्रीनगर/ सतपुली / कोटद्वार / जनपद नैनीताल / रुद्रपुर मौके पर उपस्थित हैं.
हादसे के शिकार हुए अब तक 20 घायल व्यक्तियों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीरोंखाल / रिखणीखाल एवं अत्यधिक गम्भीर घायलों को संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार रेंफर किया गया. रेस्क्यू सर्च ऑपरेशन जारी है. आज सुबह भी 01 घायल व्यक्ति की रास्ते में मृत्यु हो गयी एवं 04 व्यक्तियों की बॉडी को घटना स्थल से निकाल लिया गया है, जिनकी पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है. इस हादसे में 25 लोगों की मृत्यु की सूचना अधिकृत रूप से जारी की गई है.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के आज के कार्यक्रम स्थगित
उल्लेखनीय है कि पौड़ी जिले में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार की रात सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर अधिकारियों से दुर्घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारियों से लगातार जिला अधिकारियों से संपर्क में रहने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने डीएम पौड़ी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने फोन पर विधायक लैंसडाउन से भी बात की. मुख्यमंत्री ने अपने आज बुधवार के पूर्व प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं.