ढुँग मंदार. रावत क्लीनिक विनकखाल के डाक्टर गोविंदसिंह रावत द्वारा ढुँग मंदार पट्टी में कोविड-19 कोरोना वाइरस बचाव शिविर का आयोजन किया गया. यहां शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. रावत क्लीनिक का 53वां शिविर मंदार में, 54वां शिविर सेमल्टीधार एवं 55वां शिविर ग्रामसभा ढुंग में लगाया गया. क्षेत्र के 5000 से भी ज्यादा लोगों ने होम्योपैथी औषधि का लाभ लिया. यहां आए लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग जांच की गई व covid-19 के बचाव व सावधानी के लिए जागरूक किया गया. लोगों को होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 वितरित की गई.
निशुल्क शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता देवी भुजवाण जी, प्रधान मंदार श्रीमती संगीता देवी जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री सुनीता देवी जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश भुजवाण जी, विजयपाल रावत समाजिक कार्यकर्ता मन्दार, उप प्रधान श्री भगवान सिंह राणा जी, श्री दर्शन सिंह रमोला जी सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम सेमा ढुंग से प्रधान श्री राम प्यारी देवी जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर भट्ट जी, श्री भागवत प्रसाद भट्ट जी प्रधान भटवाड़ा, श्री जमुना प्रसाद बडोनी ग्राम प्रधान बड़नगांव, श्री हरीश राणा जी प्रधान स्यूरी, चीफ फार्मासिस्ट नाथ जी, श्री अरविंद जी, प्रधान ढुँग श्रीमती स्वाति रावत जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती बबीता देवी जी, श्री राजेंद्र सिंह रावत जी भूतपूर्व प्रधान, सोहन सिंह, सोहनलाल, भगवान सिंह जी डीलर, आंगनवाड़ी बहन तारा देवी जी, माला देवी जी, किदारी देवी जी, सुनीता देवी जी, रीमा देवी जी, सीमा देवी जी व अन्य लोग उपस्थित थे.
इस दौरान श्री धनपाल सिंह रावत बीडीसी सदस्य खवाडा, लोकेंद्र जोशी जी एडवोकेट घनसाली, विजयपाल दोरियाल जी, नवेद्र सिंह रावत, गोकुल सिंह रावत, मंगल सिंह रावत, धन सिंह रावत, अमृत सिह रावत खवाडा व पूरण परमार जी सहयोगी टीम के रूप में साथ थे.