टिहरी. टिहरी की सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में आज जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में किये गये कार्यों की आख्या रिपोर्ट, पीएमजीएसवाई, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, एनएचएम, पीएम किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि पर चर्चा की गई.
जिलाधिकारी के कार्यों की प्रशंसा
सांसद श्रीमती शाह ने कहा कि जनपद में विकास कार्यों में काफी प्रगति हुई है. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों को मिल-जुलकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुये कार्य करने को कहा, ताकि जनपद में विकास कार्य अनवरत चलते रहे. उन्होंने जिलाधिकारी के कार्यों की प्रसंशा करते हुये कहा कि जिलाधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी से अपने प्रशासनिक कार्यों का निर्वह्न करने के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी अपनी सहभागिता निभा रहें हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि बैठक का एजेन्डा एवं बैठक की सूचना एक सप्ताह पूर्व समिति के सदस्यों को उपलब्ध करायी जाय. साथ ही सभी अधिकारी कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. सभी संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये, ताकि विकास योजनाओं को गति मिले सके तथा समस्ययओं का भी निदान हो सके.
उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये. उन्होंने दूर संचार विभाग के अधिकारियों को संचार व्यवस्था दुरुस्त करने तथा समय-समय पर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये. उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत धनराशि प्राप्त होने पर तथा योजनाओं में अन्य संस्थाओं की सहभागिता सम्बन्धी सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
बैठक की सूचना एवं एजेन्डा एक सप्ताह पूर्व दें : किशोर उपाध्याय
बैठक में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि दिशा बैठक की सूचना एवं एजेन्डा एक सप्ताह पूर्व समिति के सदस्यों को उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलायी जा रही योजनाओं को सर्वाधिक महत्व दिया जाना चाहिए. इस अवसर पर विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह ने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर योजनाओं की मॉनोट्रिंग करें. उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य उप केन्द्र की व्यवस्था करने को कहा ताकि लोगों को प्राथमिक उपचार का लाभ मिल सके.
बैठक में जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) बैठक के क्रियान्वयन, उद्देशीय की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई विभाग के अन्तर्गत 31 तोकों में 3.50 करोड के प्रस्ताव मिसिंग लिंक में प्रस्तावित किये गये हैं. जिलाधिकारी कहा कि ‘मेरी आंगनबाडी मेरी पहचान’ के तहत एक-एक आंगनवाड़ी को गोद लिया जा सकता है, जिनके द्वारा उस आंगनवाड़ी का विजिट किया जायेगा. सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों की संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई.
जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी सोना सजवाण, प्रमुख सुनीता देवी, वासुमति घाणाता रहीं मौजूद
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी सोना सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह, जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, चम्बा शिवानी बिष्ट, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, घनसाली वासुमति घाणाता, अध्यक्ष नगरपालिका टिहरी सीमा कृषाली, चम्बा सुमना रमोला, देवप्रयाग कृष्णकांत कोठियाल, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, डीएफओ वी.के. सिंह, सीएमओ संजय जैन सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.