टिहरी। आज जिला कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में कांग्रेस की वरिष्ठतम नेता डॉ. इंदिरा ह्रदयेश को कांग्रेसजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सुबह से ही नई टिहरी पार्टी कार्यलय में नेताओं/कार्यकर्ताओ की आवाजाही शुरू हो गई थी, गमगीन माहौल में कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रिय नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि हमने पार्टी की अमूल्य धरोहर को खो दिया है, उन्हें संसदीय परंपराओं पार्टी की रीति नीति का अथाह ज्ञान था। उनसे हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता था, उत्तराखंड राज्य निर्माण और विकास में डॉक्टर हृदेश का बहुत बड़ा योगदान है। वह उत्तराखंडियों के जेहन में हमेशा जिन्दा रहेगी। आज जो पूरे उत्तराखंड में सड़कों का जाल है यह उन्ही की देन है।
पूर्व जिलाध्यक्ष श्री शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश दशकों से राजनीति में थी और 1974 से सक्रिय राजनीति में रहकर कांग्रेस की अभिन्न अंग थी। उन्होंने विभिन्न पदों को सुशोभित किया था, संसदीय ओर वित्त के मामलों पर उनकी गहरी पकड़ थी, वे हमेशा लोगों की आवाज को बुलंद करती रही। पार्टी में उनकी हर राय को माना जाता था, उनके निधन से उत्तराखण्ड की राजनीति में शून्यता आई है, जिसकी भरपाई दिखाई नही देती है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेन्द्र डोभाल ने कहा कि वे हमेशा पार्टी के दिशा निर्देशो का पालन करती थी और कार्यकर्ताओ की समस्याओं को सुनने के लिए हमेशा सुलभ रहती थी, उनके निधन से अपूरणीय छति हुई है।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत ने कहा कि महिलाओं के लिए उनके अन्तर्मन में अलग से जगह होती थी, वे हमेशा राजनीति में महिलाओं के हितों की मजबूत पैरोकार थी और जो महिलाएं राजनीति में हैं, उनके लिए वे उदाहरण पेश कर चली गई, मैं सभी महिलाओं की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि देती हूं।
श्रीमती ममता उनियाल ने कहा कि वे शिक्षकों की नेता थी और जो कुछ भी शिक्षकों मिल रहा है, उसमे श्रीमती ह्नदयेश का संघर्ष भी है।
श्रीमती आशा रावत ने नेता प्रतिपक्ष को याद कर श्रदांजलि दी। श्री मुर्तजा बेग ने कहा कि वे केवल कांग्रेस की ही नेता नही थी बल्कि सभी जाति वर्गों की नेता थी। अपनी प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने वालों में श्रीमती अनिता नेगी, श्रीमती लक्ष्मी रावत, श्रीमती प्रकाशी, श्रीमती मधु राणा, प्रियंका पँवार, सरताज अली, अशद आलम, राहुल आदि ने भी पुष्प अर्पित किए।